भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. सीरीज में जहां टीम इंडिया 2-1 से आगे हो गई है वहीं भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

हार्दिक इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कुछ वक्त पहले हार्दिक अपनी इंजरी के कारण टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे वहीं आईपीएल 2022 के बाद उनकी किस्मत फिर बदली और अब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. मंगलवार (2 अगस्त) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में विंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बड़ा कारनामा किया है.

यह भी पढ़े: WI vs IND 3rd T20: भारत जीता, लेकिन सबसे बड़ा सवाल- रोहित शर्मा को क्या हुआ?

हार्दिक पांड्या का कारनामा

‘जी न्यूज’ की खबर के अनुसार हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4.75 की इकॉनमी से सिर्फ 19 रन खर्च करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया. यह विकेट हासिल करते ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. इसी के साथ हार्दिक पांड्या भारत के पहले और दुनिया के 9वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 50 विकेट लिए हैं.

 यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने T20I में विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड नेस्तनाबूद कर दिया

हार्दिक ने भारत के लिए झटके 50 टी20 विकेट 

हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 50 विकेट पूरे करने वाले (Hardik Pandya new record) छठवें गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का नाम आता हैं. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 60 टी20 मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं. 

यह भी पढ़े: आवेश खान को टीम में जगह देने पर क्यों भरक गए फैंस,सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अंतराष्ट्रीय करियर

हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए अभी तक 66 टी20 मैचों में 23.03 की औसत से 806 रन बनाए हैं और 50 विकेट लिए हैं. हार्दिक भारत की ओर से 66 वनडे मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 1386 रन और 63 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 532 रन और 17 विकेट चटकाएं हैं.