महिला वर्ल्ड कप 2022 (Women’s World Cup) में टीम इंडिया ने छठे मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है. भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराया है और इस जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची है. टीम के सेमीफाइल में पहुंचने की अब उम्मीद है और टीम की कप्तान मिताली राज ने जीत का भरोसा दिलाया है. वुमन क्रिकेट टीम अपने शानदार प्रदर्शन से हर दिन कुछ अलग कर रही हैं और इसके लिए BCCI इन्हें फीस के तौर पर कितनी फीस देती है चलिए बताते हैं.

महिला क्रिकेट टीम को मिलती है कितनी फीस?

महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करती हैं और उनका मेहनत पुरुष क्रिकेट टीम से कम नहीं होती है. मगर फिर भी वुमन टीम को मेन टीम की तुलना में कम सुविधाएं और फीस मिलती है. यहां हम आपको टाइम्स नाउ के मुताबिक, वुमन टीम को पुरुष के मुकाबले काफी कम फीस मिलती है, हालांकि इसपर विचार चल रहा है कि उनकी फीस बढ़ाई जाए. यहां हम आपको इसी के मुताबिक बताते हैं कि इन 5 खिलाड़ी को सलाना कितना रुपया मिलता है?

1. मिताली राज (Mithali Raj)

वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. उन्होंने ये रिकॉर्ड़ साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे वनडे मैच में बनाया था. 39 वर्षीय मिताली राज को हर साल 50 लाख रुपये फीस के तौर पर मिलती है.

2. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

View this post on Instagram

A post shared by Smriti Mandhana (@smriti_mandhana)

वुमन क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हैं. बीसीसीआई ने मंधाना को बेस्ट वुमन खिलाड़ी का खिताफ भी मिल चुका है. स्मृति अपने करियर में कुल 5 शतक लगा चुकी हैं. शानदार प्रदर्शन के लिए स्मृति मंधाना को 50 लाख रुपये सलाना मिलता है.

3. झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami)

वुमन क्रिकेट टीम की बेहतरीन गेंदबाज झूलन ने वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास बनाया है. 10वें वर्ल्ड कप मुकाबले में उन्होने वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद का विकेट लेने के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं. झूलन गोस्वामी को 30 लाख रुपये सलाना फीस के दौर पर मिलता है.

4. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

View this post on Instagram

A post shared by Harmanpreet Kaur (@imharmanpreet_kaur)

वुमन क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर का धमाकेदार प्रदर्शन लाजवाब रहता है. उनके बल्लेबाजी के दीवाने सभी हैं और उन्हें वुमन क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 107 गेंदों में 109 रन बनाकर रिकॉर्ड बना लिया. फीस के तौर पर हरमनप्रीत को 50 लाख रुपये सलाना मिलते हैं.

5. ऋचा घोष (Richa Ghosh)

वुमन क्रिकेट टीम की विकेटकीपर ऋचा घोष इस समय अपना वर्ल्ड कप डेब्यू की हैं और अच्छा खेल रही हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया है. वह वर्ल्ड कप में 5 शिकार करने वाली पहली विकेटकीप बन चुकी हैं और उन्होंने 4 कैच पकड़े जबकि एक स्टंपिंग की. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 10 लाख रुपये सलाना फीस के तौर पर मिलते हैं.