भारत में फुटबॉल (Football) प्रेमियों के लिए
बुरी खबर है. फुटबॉल के खेल की संचालन संस्था फीफा (FIFA) ने भारतीय फुटबाल संघ को
तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. फीफा परिषद द्वारा जारी एक आधिकारिक मीडिया
विज्ञप्ति में कहा गया है,
“फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से
तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को
तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है, जो नियमों का गंभीर उल्लंघन है.

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: एक दिन पहले शुरू होगा फुटबॉल विश्व कप, जानें वजह

इस निलंबन का असर आने वाले अंडर-17 महिला
विश्व कप पर पड़ सकता है. फीफा ने अपने बयान में कहा है कि भारत में 11 से 30 अक्टूबर
तक यह प्रतियोगिता होनी है लेकिन निलंबित देश में प्रतियोगिता नहीं हो सकती. इसका असर भारत में फुटबॉल पर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट, फुटबॉल और रेसलिंग का सही हिंदी शब्द क्या है? अब तो जान लो

फीफा ने आगे बताया, “एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए प्रशासकों की
एक समिति गठित करने के आदेश के निरस्त होने और एआईएफएफ प्रशासन एआईएफएफ के दैनिक
मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद निलंबन हटा लिया जाएगा.”

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान में कौन जीतेगा एशिया कप का महामुकाबला? जानें Ricky Ponting क्या बोले

फीफा ने कहा, “फीफा भारत में युवा मामले और खेल मंत्रालय के साथ लगातार रचनात्मक संपर्क
में है और उम्मीद है कि मामले का सकारात्मक नतीजा अभी भी हासिल किया जा सकता है.”

यह भी पढ़ें: लौट आया Team India का ये धाकड़ खिलाड़ी, जिंबाब्वे दौरे के लिए बना कप्तान

अंडर-17 महिला विश्व कप टूर्नामेंट के लिए
मेजबानी के अधिकार खोने के जोखिम के अलावा, भारत की राष्ट्रीय टीमें तब तक
अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाएंगी जब तक कि निलंबन हटा नहीं लिया जाता. साथ ही, घरेलू लीग
मैचों को एएफसी या फीफा द्वारा मान्यता नहीं दी जाएगी, जबकि
भारतीय पक्ष एएफसी प्रतियोगिताओं में तब तक भाग नहीं ले पाएंगे जब तक फीफा द्वारा
निलंबन नहीं हटा लिया जाता.