Lionel Messi Net Worth In Hindi: अर्जेंटीना (Argentina) के कप्तान और स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की गिनती दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में होती है. मेसी की फैन-फॉलोइंग भारत समेत कई देशों में है. भारत में भी अधिक संख्या में लियोनेल मेसी ( Lionel Messi) के फैंस मौजूद हैं. लियोनेल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है. वैसे तो मेसी को केवल फुटबॉल (Football) के मैदान पर ही नहीं, बल्कि इसके अलावा विश्वभर में एक चमकते हुए सितारे की तरह देखा जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेसी की लाइफस्टाइल ज्यादा शानदार और लग्जरी है.
यह भी पढ़ें: Lionel Messi Wife, Family photos: मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो और उनके परिवार के बारे में जानें
सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर्स की सूचि में मेसी बढ़िया खेल के साथ कमाई के लिए भी जाने जाते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे लियोनल मेसी की नेट-वर्थ कितनी है. आइए जानते हैं.
लियोनेल मेसी की कुल संपत्ति ( Lionel Messi Net Worth )
अर्जेंटीना में जन्मे लियोनेल मेसी का जब बार्सिलोना के साथ करार खत्म हुआ, तब तक मेसी की स्पॉन्सरशिप से कुल कमाई करीब 1.3 बिलियन डॉलर थी. उन्होंने अनुमानित 900 मिलियन डॉलर सैलरी के अलावा एंडोर्समेंट सौदों से अब तक 400 मिलियन डॉलर कमाए हैं. अगर उनकी नेट वर्थ की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार, यह 620 मिलियन डॉलर (करीब 51 अरब रुपये) है.
लियोनेल मेसी की पिछले एक साल में कमाई (Lionel Messi income 2022)
मई 2021-मई 2022 तक लियोनेल मेसी की ऑन और ऑफ फील्ड कमाई 130 मिलियन डॉलर रही है. इसमें मेसी ने 75 मिलियन डॉलर ऑन फील्ड और 55 मिलियन डॉलर ऑफ फील्ड कमाए हैं.
यह भी पढ़ें: MESSI की अर्जेंटीना ने जीता FIFA वर्ल्ड कप, MBAPPE की हैट्रिक भी नहीं दिला सकी फ्रांस को खिताबी जीत
कमाई के कई जरिये
मेसी के पास केवल फुटबॉल गेम से ही नहीं, बल्कि इसके अलावा कई माध्यम से कमाई आती है. इसमें उनके बड़े ब्रांड के साथ करार, ड्रेस स्टोर और फैन इंटरेक्शन ऐप भी है और जब वह किसी प्रोग्राम में जाते हैं तो वहां से भी अच्छी कमाई उन्हें होती है. उनका अपना स्टोर ‘मेसी स्टोर’ भी चलता है.
यह भी पढ़ें: ARG vs FRA FIFA World Cup 2022 Final: लियोनेल मेसी ने पेनल्टी पर दागा गोल, देखें VIDEO
कई देशों में घर
इस समय मेसी विश्व के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं. पहले मेसी बार्सिलोना का प्रतिनिधित्व करते थे. उन्होंने अगस्त 2021 में पेरिस सेंट-जर्मेन का हाथ थाम लिया. इस फुटबॉल क्लब से करार के तौर पर उनको बढ़िया रकम मिली और इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ में बढ़ी वृद्धि हुई है. यदि उनकी कुल संपत्ति देखीं जाए तो यह लगभग अरबों में है. उनके कई देशों में शानदार घर हैं.