सऊदी अरब (Saudi Arabia) की राजधानी रियाद में एक प्रदर्शनी फुटबॉल मैच (Football) का आयोजन किया गया. इस मैच में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियाद सीजन इलेवन आपस में भिड़े. बता दें, रियाद की टीम की कप्तानी क्रिस्टियानों रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) कर रहे थे. जबकि PSG की ओर से लियोनेल मेसी (Lionel Messi) खेल रहे थे. इस मैच में रोनाल्डो और मेसी का आमने सामने का मुकाबला देखने को मिला.रियाद इलेवन में सऊदी अरब के दो क्लब अल नासेर और अल हिलाल के लिए खेलने वाले प्लेयर्स को जगह मिली थी. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही अल नासेर के साथ रिकॉर्ड तोड़ डील किया था.

यह भी पढ़ेंः Hockey World Cup 2023 Points Table in Hindi: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखें

वहीं, इस मैच में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे. इस मैच में उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की.अमिताभ बच्चन ने पेरिस सेंट जर्मेन और रियाद सीजन इलेवन के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. जिसमें लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानों रोनाल्डों भी शामिल थे.

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में एक शख्स ने जीत लिया करोड़ों भारतीयों का दिल

इस मैच में कई दिग्गज फुटबॉलर शामिल हुए थे. इसमें किलियन एम्बाप्पे, सर्जियो रामोस और नेमार शामिल हैं. सऊदी अरब के लिए इंटरनेशनल फुटबॉल खेलने वाले सलेम अल-दावसारी और सऊद अब्दुलहामिद भी इस प्रदर्शनी मैच का हिस्सा रहे.

यह भी पढ़ेंः Fastest ODI Century: वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ेंः Michael Bracewell 140: जब जेम्स फॉकनर के शतक से फीका हुआ था रोहित शर्मा का दोहरा शतक

आपको बता दें, फीफा विश्व फुटबॉल कप के बाद मेसी PSG में शामिल हो गए. वहीं,अल नासेर के लिए साइन करने के बाद से क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह पहला गेम रहा.अल नासेर के लिए रोनाल्डो अपना पहला मुकाबला 24 जनवरी को खेलेंगे.