ENG vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 25वां मैच इंग्लैड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच खेला जा रहा है. ये मैच बैंगलोर के एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये मैच श्रीलंका और इंग्लैंड के लिए काफी अहम है. क्योंकि दोनों ही टीम सेमीफाइनल में एंट्री के लिए जूझ रही है. वहीं, इस बीच श्रीलंका के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की है. इंग्लैंड को 156 रन पर ऑलआउट कर दिया है. ऐसे में श्रीलंका के पास बड़ी जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करने का मौका है.

इंग्लैंड की ओर से टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया था. लेकिन इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स को छोड़ कर कोई बल्लेबाज रन नहीं बना पाए और 156 रन पर पूरी टीम सिमट गई. पूरी टीम ने केवल 33.2 ओवर का सामना किया.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2023: मैक्सवेल के रिकॉर्ड के आगे Starc और Warner का रिकॉर्ड भूल गए लोग

ENG vs SL मैच में लाहिरू कुमारा का चला जादू

इंग्लैंड की ओर से बैरिस्टो और मलान ने अच्छी शुरआत करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बैरिस्टो 30 रन और मलान 28 रन पर आउट हो गए. वहीं. जो रूट 3 रन बनाकर दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. इसके बाद स्टोक्स ने पारी को संभालने की कोशिश की. हालांकि वह भी 43 रन पर आउट हो गए. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों की विकेट ताश की पत्तों की तरह बिखड़ गई.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2023 में अगले 8 दिन है भारी, 5 टीमें होंगी टूर्नामेंट से बाहर

जोस बटलर 8 रन, लिविगस्टन 1 रन, मोइन 15 रन, क्रिस वोक्स शून्य, वीले 14 रन, एडिल राशिद 2 रन और मार्कवुड ने 5 रन बनाए. इस तरह से 156 रन पर इंग्लैंड की पारी सिमट गई.

श्रीलंका के गेंदबाज लाहिरू कुमारा का जादू चला और उन्होंने तीन अहम विकेट झटके, वहीं राजिथा और मैथ्यूज ने 2-2 विकेट हासिल किये. जबकि एम थीक्षणा को एक विकेट हासिल हुआ.