ENG vs PAK T20 WC final toss and playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों ने प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: T20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए ICC ने नियमों में किए बड़े बदलाव

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के हेड टू हेड आंकड़े

दोनों के बीच हुए कुल टी20 मुकाबलों में इंग्लैंड ने 18 और पाकिस्तान ने 9 मैच जीते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में हुए दोनों मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार दोनों टीमें 2010 में भिड़ी थीं. हाल ही में दोनों टीमों के बीच 7 मैच की टी20 सीरीज हुई थी, जिसे इंग्लैंड ने 4-3 से जीता था.

यह भी पढ़ें: जॉस बटलर बोले- सूर्यकुमार को मिलना चाहिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, बाबर आजम नहीं हुए सहमत

जहां पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं इंग्लैंड ने खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए भारत को बड़े अंतर से हराया. दोनों ही टीमें अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी. 

अगर मैच नहीं हो पाया तो कौन होगा विजेता

फाइनल मुकाबले के दिन बारिश की 95 प्रतिशत संभावना है. नॉकआउट मैच के रिजल्ट के लिए कम से कम 10 ओवर का मैच होना जरूरी है. रिजर्व डे में जाने से पहले 13 नवंबर को मैच कराने की पूरी कोशिश की जाएगी. अगर दोनों दिन मैच नहीं हो सका तो इंग्लैंड और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. ऐसा पहले भी हो चुका है. 2002 चैंपियंस ट्रॉफी के भारत और पाकिस्तान को इसी कारण से  विजेता घोषित किया गया था. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के बचाव में सचिन तेंदुलकर का वीडियो आया सामने, कह डाली ये बड़ी बात

विजेता और रनर-अप टीम होंगी मालामाल

पाकिस्तान और इंग्लैंड में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली क्रिकेट टीम को 1.6 मिलीयन डॉलर यानी 13 करोड़ रुपये की इनाम राशि मिलेगी. रनर अप टीम की बात करें तो उसे 6 करोड़ 50 लाख रुपये की इनाम राशि मिलेगी.

यह भी पढ़ें: ICC में Jay Shah का बढ़ा दबदबा, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय टीम भी हुई मालामाल

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को चार-चार लाख डॉलर की इनाम राशि मिलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर यानी 46 करोड़ रुपये की प्राइज मनी तय की है जो सभी 16 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जाएगी.