इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने वापसी करते ही धमाल मचा दिया है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है. एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मैटी पॉट्स की गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड की पहली पारी को महज 132 रन पर समेट दिया. इसमें 4 विकेट लेने वाले एंडरसन का बड़ा योगदान रहा. एंडरसन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

यह भी पढ़ें: IPL के 5 सस्ते खिलाड़ी, जिनकी बोली लगी लाखों में पर जीत लिया करोड़ों का दिल

एंडरसन ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वह टेस्ट क्रिकेट में हेडली के साथ सबसे ज्यादा बार एक पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. हेडली और एंडरसन टेस्ट मैच की एक पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा 61 बार कर चुके हैं. 

इन दोनों के अलावा ग्लेन मैक्ग्रा 57 बार, कार्टनी वाल्श 54 बार, डेल स्टेन 43 बार और वकार यूनिस 50 बार टेस्ट मैच की एक पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट चटका चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत-वेस्टइंडीज के बीच ODI और T20 सीरीज का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 ओवर गेंदबाजी कराई. इसमें उन्होंने 6 ओवर मेडेन फेंकते हुए 66 रन खर्चे और 4 विकेट चटकाए. एंडरसन ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करने के बाद काइल जेमिसन और टिम साउदी का विकेट चटकाया, जो विकेटों के पतझड़ के बाद पारी संभालने की कोशिश कर रहे थे. एंडरसन ने 5 जनवरी 2022 को आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद इंग्लैंड टीम में वापसी की है. 

यह भी पढ़ें: IND v SA: टीम इंडिया में लौटा धाकड़ खिलाड़ी, बड़े-बड़े बल्लेबाज खाते हैं खौफ

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वापसी कर रहे एंडरसन के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले तीन विकेट चटकाए. एंडरसन और मैटी पॉट्स ने 4-4 विकेट चटकाए. ब्रॉड और कप्तान बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली. न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने नाबाद 42 और टिम साउदी ने 26 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की टीम 132 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में इंग्लैंड भी कुछ ख़ास नहीं कर पाई और 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी. पहले दिन की समाप्ति पर दोनों टीमें बराबरी पर रहीं.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में फ्लॉप रहे Team India के ये दिग्गज खिलाड़ी, बनाए सिर्फ 1000 रन