इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के आखिरी दो दिन टीम इंडिया बेहद लाचार दिखी. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने बड़ी आसानी से शतकीय पारियां खेलकर 378 रन के टारगेट को बड़ी आसानी से चेस कर लिया. टीम इंडिया ने कुछ गलत निर्णय लिए, वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इन गलतियों का फायदा उठाया. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ पांच मैच की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की. 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से बर्मिंघम में तोड़ा 72 साल पुराना रिकॉर्ड

दूसरी पारी में 378 रन की बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा था. लेकिन पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने 107 रन की साझेदारी निभाई और फिर रूट-बेयरस्टो ने मिलकर दो सौ से अधिक रन की साझेदारी निभाकर मैच 7 विकेट के अंतर से आसानी से जीत लिया. 

ये खिलाड़ी बना विलेन

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 38वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी पर थे. मोहम्मद सिराज के इस ओवर की चौथी गेंद पर हनुमा विहारी ने स्लिप में इंग्लैंड के इनफॉर्म बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का कैच ड्राप कर दिया. बेयरस्टो उस वक्त महज 14 रन के स्कोर पर थे. हनुमा विहारी अगर उस कैच को लपक लेते तो भारतीय टीम को चौथी सफलता जल्द मिल जाती और मैच का नतीजा तब कुछ भी हो सकता था. 

इसके अलावा हनुमा विहारी ने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन बनाए. हनुमा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का बल्ला भी नहीं बोला. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में शतकीय पारियां खेलीं, जबकि दूसरी पारी में पंत और चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां निकलीं. 

यह भी पढ़ें: INDS v NHNTS T20: नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ हर्षल पटेल ने ठोका तूफानी अर्धशतक

बता दें कि साल 2021 में इस सीरीज के पहले 4 मुकाबले खेले गए थे. तब भारतीय टीम 2-1 से आगे थी. भारतीय खेमे में कोविड मामले आने के बाद पांचवें मैच को आगे के लिए टाल दिया गया था. पांचवां मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ख़त्म किया.