भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पांचवां टेस्ट मुकाबला खेलना है. टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान चुना है. बता दें कि इंग्लैंड अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर चुकी है.

35 साल बाद तेज गेंदबाज संभालेगा कमान 

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालते ही वह पिछले 35 सालों में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. ऑलराउंडर कपिल देव आखिरी तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है. उन्होंने आखिरी बार 1987 में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी.   

जब विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी, तब भी कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने जसप्रीत बुमराह को अगला कप्तान नियुक्त करने की मांग की थी. हालांकि, रोहित शर्मा को तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई. बुमराह ने तब कहा था कि अगर उनको कप्तानी की जिम्मेदारी मिलती है तो वह इसे उठाने के लिए तैयार हैं.  

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान रह चुके हैं. साथ ही केएल राहुल के इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के बाद बुमराह को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था. अब रोहित की गैरमौजूदगी में उन्हें कप्तानी सौंपी गई है. 

भारतीय टीम इंग्लैंड में तीन हफ्ते लंबे दौरे के लिए है. एक से पांच जुलाई तक चलने वाले टेस्ट मैच के बाद 7 जुलाई से तीन मैच की टी20 सीरीज और उसके बाद इतने ही मैच की ODI सीरीज खेली जानी है. 

पिछले साल कोविड के चलते पोस्टपोन हो गया पांचवां टेस्ट एक जुलाई को शाम 3 बजे से खेला जाएगा. ये मुकाबला पिछले साल ओल्ड ट्रेफोर्ड में खेला जाना था. लेकिन भारतीय खेमे में आए कोविड मामलों के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था.

यह भी पढ़े: ICC T20 Rankings: कोहली के एक और ‘विराट’ रिकॉर्ड पर अब बाबर आजम का नाम

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, एलेक्स लीस, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टोबेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (डब्ल्यूके), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजाराविराट कोहली, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान).