EN-W vs IN-W Dream11 Prediction and St George’s Park Gqeberha pitch report in Hindi; ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Womens T20 World Cup 2023) में 14वां मैच इंग्लैंड महिला और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. ये मैच 18 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. Gqeberha का सेंट जॉर्ज पार्क इस मैच की मेजबानी करेगा. भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही अब तक टूर्नामेंट में 2-2 मैच खेले हैं और इनमें जीत हासिल की है. आइए भारत-इंग्लैंड के बीच इस अहम मैच की ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Out Video: विराट कोहली के आउट होने पर सोशल मीडिया पर बवाल, अंपायर के फैसले से हर कोई नाखुश

इंग्लैंड बनाम भारतीय महिला ड्रीम11 टीम (EN-W vs IN-W Dream11 Team)

विकेटकीपर: ऋचा घोष

बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना,  सोफिया डंकली, शैफाली वर्मा

ऑलराउंडर: नताली सिवर (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा (कप्तान), कैथरीन ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, एलिस कैप्सी

गेंदबाज: सोफी एकलस्टन

यह भी पढ़ें: कौन हैं थर्ड अंपायर Richard Illingworth? जिन्होंने दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली को दिया आउट

Gqeberha के सेंट जॉर्ज पार्क की पिच रिपोर्ट (St George’s Park Gqeberha pitch report in hindi)

सेंट जॉर्ज पार्क में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही रहेगा. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 140 या उससे ज्यादा का स्कोर बोर्ड पर लगाना होगा. इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिल सकती है. इस मैदान पर अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 131 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 117 रन है. भारत और इंग्लैंड दोनों के पास दीप्ति शर्मा और सोफी एकलस्टन के रूप में शानदार स्पिनर हैं.

जारी महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक इस मैदान पर दो मुकाबले खेले गए हैं. पहले मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 112 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 113 रन बनाकर मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पेसर मेगन शट्ट ने 4 विकेट चटकाए थे. वहीं, तीन विकेट स्पिनर्स के खाते में गए थे.

यह भी पढ़ें: Multan Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

यहां खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया. बांग्लादेश ने  7 विकेट खोकर 107 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया था. ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर जॉर्जिया वॉरहम ने 3 विकेट चटकाए थे. पेसर डार्सी ब्राउन को दो सफलता मिली थी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (England Women vs India Women Playing XI)

इंग्लैंड महिला टीम: सोफिया डंकली, डेनिएल व्याट, एलिस कैप्सी, नेट सिवर ब्रंट, हीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), कैथरीन सिवर ब्रंट, सोफी एकलस्टन, शार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल.

लॉरेन विनफील्ड-हिल, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, माइया बाउचियर.

भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह.

यस्तिका भाटिया, हरलीन देओल, शिखा पाण्डेय, अंजलि सरवानी.