DC vs PBKS Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 के 59वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब सुपर किंग्स से होगा. यह मैच शनिवार, 13 मई शाम 7:30  बजे से अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स को अपना पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह काफी कठिन है. वहीं, पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ के दरवाजे अब भी खुले हैं. दोनों टीमें अपनी स्थिति सुधारने के लिए मैदान में उतरेंगी. आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम11 टीम के बारे में.

यह भी पढ़ें:  IPL Records: इस खिलाड़ी के नाम है IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स ड्रीम 11 प्रेडिक्शन (DC vs PBKS Dream11 Prediction)

कप्तान: शिखर धवन
उप-कप्तान: मिशेल मार्श
विकेटकीपर: जितेश शर्मा
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, सैम कुरेन
बल्लेबाज: डेविड वार्नर, भानुका राजपक्षे, रिले रोसौव
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें: IPL 2023:आईपीएल में नेट बॉलर्स को कितनी मिलती है फीस? जानकर रह जाएंगे आप हैरान

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट (DC vs PBKS Pitch Report)

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच इस मैच में संतुलित रहने की संभावना है. पिछले पांच मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन रहा है. पिछले तीन सालों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 25 टी20 मैचों में से सिर्फ पांच में जीत हासिल की है. इस पूरे खेल में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहने की संभावना है और उन्होंने 62% विकेट लिए हैं. शेष 38% को स्पिनरों ने लिया है. टॉस जीत कर यहां कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में टॉप 5 सबसे सफल हाईएस्ट रन चेज, देखें लिस्ट

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नार्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, फिल साल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़ . सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह.