छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम (Mary Kom) ने कल 9 जून 2022 को लगी चोट की वजह से 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चल रहे महिला मुक्केबाजी ट्रायल से अपना नाम वापस ले लिया है.

यह भी पढ़ें: कोहली, राहुल और ऋषभ सभी फेल, टीम इंडिया के लिए रोहित की कप्तानी ही है हिट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 6 बार की विश्व चैंपियन ने 48 किलोग्राम सेमीफाइनल के पहले दौर में खुद को घायल कर लिया. हरियाणा की नीतू ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के फाइनल में प्रवेश किया है.

यह भी पढ़ें: Ind vs SA: टीम इंडिया के साथ T20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, नहीं जीत पाई मैच

2018 की स्वर्ण पदक विजेता मैरी कॉम बाउट के पहले दौर में ही हार गई. 39 वर्षीय मैरी ने आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन एक-दो घूंसे के बाद संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष किया.

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 6 बार की विश्व चैंपियन मेरी कॉम शुक्रवार को चोटिल होने के कारण 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चल रहे महिला मुक्केबाजी ट्रायल से हट गई है. 48 किलोग्राम प्रतियोगिता में नीतू के खिलाफ मैरीकॉम को शुरुआती दौर में एक मिनट के बाद ही घुटने में चोट लग गई, लेकिन चिकित्सा सहायता के बाद अनुभवी मुक्केबाज रिंग में वापस आ गई.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: करारी हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने बताई हार की सबसे बड़ी वजह

हालांकि मैरी कॉम अभी भी तीव्र दर्द का अनुभव कर रही थी जिसने अंततः उसे शुरुआती दौर के अंत में रिंग छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया और रेफरी ने मुकाबला रोक दिया. जिसके बाद आरएससीआई के फैसले के साथ नीतू को विजेता घोषित कर दिया गया. बता दें कि नीतू का सामना शनिवार को फाइनल में मंजू रानी से होगा.

यह भी पढ़ें: Ind vs SA: डेविड मिलर और डूसन की तूफानी पारी से टीम इंडिया का इतिहास रचने का सपना टूटा