कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत को पांचवां मेडल प्राप्त हो गया है. जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेरेमी ने स्नैच में रिकॉर्ड 140 किलो का वजन उठाया. वहीं, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 160 किलो भार उठाया यानी उन्होंने गेम रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 300 वजन उठाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम ने वेल्स को चटाई धूल, 3-1 से जीता मैच

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक भारत को पांच पदक हासिल हो गए हैं. खास बात ये है कि पांचों पदक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने 49 किलो भारवर्ग में भारत को गोल्ड मेडल जिताया. वहीं, संकेत महादेव सरगर ने पुरुषों की 55 किलो भारवर्ग एवं बिंदियारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को सिल्वर मेडल जिताया. इनके अलावा गुरुराजा पुजारी ने 61 किलो भारवर्ग में भारत को ब्राॅन्ज मेडल जिताया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: गोल्ड मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने क्या-क्या कहा

जेरेमी लालरिनुंगा ने 2018 ग्रीष्मकालीन यूथ ओलंपिक में लड़कों के 62 किलोग्राम वर्ग भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक हासिल किया था. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, जेरेमी ने स्नैच राउंड में 124 व क्लीन एंड जर्क राउंड में 150 किलो भार उठाया था. यानी जेरेमी ने कुल 274 किलो वजन उठाकर ये मेडल अपने नाम किया था. इसके साथ ही जेरेमी यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे. इसके बाद जेरेमी ने एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: मीराबाई चानू के गोल्ड से देश में खुशी की लहर, पीएम मोदी समेत इन्होंने दी बधाई

19 वर्षीय जेरेमी ने पिछले साल आयोजित राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के पुरुषों की 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालिफाई किया था. ताशकंद में आयोजित इस प्रतियोगिता में जेरेमी ने कुल 305 किलो भार उठाकर सफलता हासिल की थी.