आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया. बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए और बेंगलोर को 217 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन बेंगलोर 20 ओवर में 193 रन ही बना सकी और 23 रन से मैच हार गई. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2022 में जीत का खाता खुल गया है. चेन्नई ने पांचवें मैच में अपना जीत का खाता खोला है. वहीं बेंगलोर को दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः WC 2011 की जीत का श्रेय धोनी को देने पर 11 साल बाद हरभजन भड़के, जानें क्या कहा

बेंगलोर की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. ओपनिंग करने आए कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, इसके बाद ओपनर अर्जुन रावत भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली का भी बल्ला नहीं चला और महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैक्सवेल 26 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, शहबाज अहमद और सुयश ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दोनों क्रमशः 41 रन और 34 रन पर आउट हो गए. इसके बाद दिनेश कार्तिक भी 34 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, हसारंगा 7 रन और आकाश दीप शून्य पर आउट हो गए. आखिर में मोहम्मद सिराज ने नाबाद 14 रन और जोस हैजलवुड ने नाबाद 7 रन की पारी खेली. लेकिन टीम को जीता नहीं सके.

यह भी पढ़ेंः IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने हार्दिक पांड्या

चेन्नई की ओर से कप्तान रविंद्र जडेजा का गेंदबाजी में जादू चला और उन्होंने तीन विकेट लिये. हालांकि, महेश दीक्षाना को सबसे अधिक 4 सफलता मिली. वहीं, मुकेश चौधरी और ब्रावो को 1-1 सफलता मिली. चेन्नई की ओर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों अच्छी देखने को मिली.

चेन्नई की ओर से धीमी शुरुआत की गई. लेकिन 8 ओवर के बाद रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेली. ओपनिंग करने आए रितुराज 17 रन पर आउट हो गए. लेकिन रोबिन उथप्पा ने पारी को संभाले रखा. वहीं, मोईन अली 3 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, इसके बाद शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा ने लंबी धमाकेदार पारी खेली. रोबिन उथप्पा ने 50 गेंद में 88 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 9 छक्के और 4 चौके लगाए.

यह भी पढ़ेंः भुवनेश्वर कुमार ने IPL 2022 में बना दिया गेंदबाजी का शर्मनाक रिकॉर्ड

वहीं, शिवम दुबे ने 46 गेंदों में 95 रन की नाबाद पारी खेली. इसमें उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके जड़े. वहीं, उथप्पा के आउट होने के बाद रविद्रं जडेजा आए लेकिन वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वहीं, धोनी बल्लेबाजी करने आए लेकिन उन्होंने एक भी गेंद का सामना नहीं किया.

बेंगलोर की ओर से गेंदबाज विकेट की तलाश में दिखे. लेकिन केवल हसारंगा को दो विकेट और जोश हैजलवुड को एक सफलता मिली. बाकी किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. आकाश दीप ने 4 ओवर में सबसे अधिक 58 रन दिए.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: स्पॉट हुई एक और Mystery Girl, लोगों ने इंस्टाग्राम पर खोज निकाला