इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रविवार को 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 137 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. गुजरात के ऋद्धिमान साहा की पारी लाजवाब रही. उन्होंने 57 बॉल पर 67 रन की अहम पारी खेली. इस मुकाबले में दोनों टीमें बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरीं. सभी फैंस इसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों खिलाड़ियों ने मैच के दौरान अपने बाजू पर इस काली पट्टी को बांधा.

यह भी पढ़ें: LSG vs RR: सीजन में दोबारा RR ने LSG को दी मात, अंक तालिका में भी बनाई बढ़त

दरअसल, मैच से कुछ घंटों पहले एक दुखद खबर आई. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का कार हादसे में निधन हो गया, जिनकी याद में दोनों टीमों ने काली पट्टी बांधने का फैसला लिया. मुकाबले के दौरान स्क्रीन पर एंड्रयू साइमंड की तस्वीर स्क्रीन पर आई, जिसने सभी को इमोशनल कर दिया.

2003 और 2007 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहें साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 1462, 5088 और 337 रन निकले. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 165 विकेट चटकाए थे. साइमंड्स फील्ड पर अपने आक्रामक अंदार और शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे.

यह भी पढ़ें: Andrew Symonds Love Story: एंड्रयू साइमंड्स और लौरा की थी खूबसूरत लव स्टोरी

एंड्रयू साइमंड्स का जन्म ऑस्ट्रेलिया में नहीं हुआ था. उनका जन्म 9 जून 1975 में इंग्लैंड के बर्मिंघम वार्विकशायर में हुआ था. 46 वर्षीय साइमंड्स की लंबाई 1.87 मीटर यानी 6.1 फीट के थे. उनकी लंबी कद काठी थी. साइमंड्स दाहिने हाथ के दिग्गज बल्लेबाज थे. इसके साथ ही वह दाहिने हाथ के मीडियम पेशर गेंदबाज थे. साइमंड्स ने 8 मार्च 2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. जबकि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2008 को साउथ अफ्रीका खिलाफ मेलबॉर्न में खेला था.

यह भी पढ़ें: Andrew Symonds का IPL के लिए आखिरी बयान, ‘पैसों ने रिश्तों में जहर घोला’

उन्होंने 10 नवंबर 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं, उन्होंने अपना आखिरी वनडे 3 मई 2009 को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था.

चेन्नई ने दिया 134 रन का टारगेट गुजरात ने 7 विकेट से जीता मैच

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात ने 5 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली. बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे रिद्धिमान साहा ने नाबाद 97 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से पथिराना ने 2 और मोईन अली ने 1 विकेट अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: Andrew Symonds Cricket Records: साइमंड्स का इंटरनेशल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट का रिकॉर्ड