इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) का फाइनल मुकाबला आज यानी 15 अक्टूबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. जहां चेन्नई 9वीं बार आईपीएल फाइनल खेल रही हैं, वहीं कोलकाता की टीम तीसरी बार. 

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 से पहले 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018 और 2019 सीजन के फाइनल मुकाबले में पहुंचे थे. इनमें से चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में जीत दर्ज की है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2021 के फाइनल मैच में उतरते ही महेंद्र सिंह धोनी रचने वाले हैं ये इतिहास

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है और टीम ने दोनों बार फाइनल जीता है. KKR ने 2012 और 2014 में जीत दर्ज की थी. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफ़ायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एलिमिनेटर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. 

यह भी पढ़ें: बाबर आजम को क्यों लगता है T20 World Cup के पहले मैच में भारत से जीत जाएगी?

कोलकाता के लिए उनके स्पिन गेंदबाज ख़ासकर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ये मुकाबला KKR के स्पिनर्स और CSK के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के बीच माना जा रहा है. 

CSK Probable XI: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड

KKR Probable XI:   शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (wk), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती