COV vs SYL Dream11 Prediction and Shere Bangla National Stadium Dhaka pitch report in Hindi: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 (Bangladesh Premier League 2023) का फाइनल मुकाबला कोमिला विक्टोरियंस और सिलहट स्ट्राइकर्स (Comilla Victorians vs Sylhet Strikers) के बीच खेला जाएगा. ढाका के मीरपुर का शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. फ़ाइनल मैच 16 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से खेला जाएगा. आइए फाइनल मुकाबले से पहले इस मैच की ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report in Hindi: शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और टी20 आंकड़े देखें

कोमिला विक्टोरियंस बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स ड्रीम11 टीम (COV vs SYL Dream11 team)

विकेटकीपर: मुश्फिकुर रहीम

बल्लेबाज: लिटन दास (कप्तान), मोईन अली (उपकप्तान), नासिर हुसैन शैंटो, तौहीद ह्रीदॉय

ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल

गेंदबाज: मुश्तफिजुर रहमान, तनवीर इस्लाम, रुबेल हुसैन

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report in Hindi)

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है और यहां बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलती है. तेज गेंदबाजों को मैच के बाद के आधे हिस्से में कुछ मदद मिल सकती है जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों की अहम भूमिका होती है. यहां खेले गए 62 टी20 इंटरनेशनल (महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के मुकाबले भी शामिल) मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 143 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 124 है. टेस्ट और ODI में भी यहां अच्छी मात्रा में रन देखे गए हैं. साथ ही स्पिन गेंदबाजी के कुछ ख़ास स्पेल भी देखने को मिले हैं.

यह भी पढ़ें: KAR vs ISL Dream11 Prediction in Hindi: शादाब खान को चुनें कैप्टन, नेशनल स्टेडियम कराची की पिच रिपोर्ट देखें

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम टी20 आंकड़े (Shere Bangla National Stadium T20 Records)

कुल मैच- 65
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 31
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 34
पाली पारी का औसत स्कोर- 140
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 122
हाईएस्ट स्कोर- 211/4 (20 ओवर) बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज
लोवेस्ट स्कोर- 60/10 (16.5 ओवर) न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश

यह भी पढ़ें:National Stadium Karachi Pitch Report in Hindi: नेशनल स्टेडियम कराची की पिच रिपोर्ट और टी20 आंकड़े देखें

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (COV vs SYL Playing XI)

कोमिला विक्टोरियन: लिटन दास, सुनील नरेन, जॉनसन चार्ल्स, इमरुल कायेस (कप्तान), मोसद्देक हुसैन, मोइन अली, जाकर अली (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मुकीदुल इस्लाम.

नईम हसन, महीदुल इस्लाम अंकोन, अबरार अहमद, एंजेलो मैथ्यूज, आशिकुर ज़मान, चाडविक वाल्टन, आमेर जमाल, अबू हैदर रोनी.

सिलहट स्ट्राइकर्स: तौहीद ह्रीदॉय, नजमुल हुसैन शंटो, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), जाकिर हसन, रयान बर्ल, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, जॉर्ज लिंडे, तंजीम हसन साकिब, ल्यूक वुड, रुबेल हुसैन.

नबील समद, नजमुल इस्लाम , कॉलिन एकरमैन, इमाद वसीम, रेजौर रहमान राजा, शरीफुल्लाह, तैबुर रहमान, अकबर अली, शफीकुल्ला गफारी, मोहम्मद हारिस.