BPL 2023, CCH vs KHT Dream11 Prediction and Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram Pitch Report in Hindi: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 (BPL 2023) का 19वां मुकाबला चट्टोग्राम चैलेंजर्स और खुलना टाइगर्स (Chattogram Challengers vs Khulna Tigers Dream11 Prediction in Hindi) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला 19 जनवरी 2023 को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report in Hindi) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग का 9वां सीजन 16 फरवरी 2023 तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में कुल 46 मुकाबले खेले जाएंगे. चलिए आपको मुकाबला शुरू होने से पहले ड्रीम11 टीम और पिच रिपोर्ट बताते हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कब और कहां देखें

चट्टोग्राम चैलेंजर्स बनाम खुलना टाइगर्स ड्रीम11 टीम (CCH vs KHT Dream11 Team)

विकेटकीपर: आजम खान (कप्तान), उस्मान खान 

बल्लेबाज: अफिफ हुसैन, तमीम इकबाल, मैक्स ओ’डॉव

ऑलराउंडर: मोहम्मद सैफुद्दीन, शुवागता होम, मलिंडा पुष्पकुमारा

गेंदबाज: वहाब रियाज (उप कप्तान), मृत्युंजय चौधरी, नासुम अहमद

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI Raipur Weather Report in Hindi: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच में ऐसा रहेगा रायपुर का मौसम

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम की पिच रिपोर्ट (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Piitch Report in Hindi)

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम बल्लेबाजी के लिए बहुत फायदेमंद है और यहां एक बार फिर से बल्लेबाजों के हौसले बुलंद होने की उम्मीद है. तेज गेंदबाजों को मुकाबले के आधे हिस्से में कुछ सहायता मिल सकती है जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर्स का दबदबा रह सकता है.

यह भी पढ़ें: Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Raipur Pitch Report Hindi: वीर नारायण स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (CCH vs KHT Probable Playing-11)

चट्टोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers)

उस्मान खान, अफीफ हुसैन, दरवेश रसूली, इरफान सुक्कुर, मैक्स ओ’डॉव्ड (विकेटकीपर), जियाउर रहमान, शुवागता होम (कप्तान), निहादुज्जमां, मेहेदी हसन राणा, मलिंडा पुष्पकुमारा, मृत्युंजय चौधरी

खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers)

महमूदुल हसन जॉय, तमीम इकबाल, आजम खान (विकेटकीपर), यासिर अली (कप्तान), मुनीम शहरयार, अमद बट, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिदुल इस्लाम, पॉल वैन मीकेरेन, वहाब रियाज, नसुम अहमद