CCH vs FBA Dream11 Prediction and Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 (Bangladesh Premier League 2023) का 26वां मैच चट्टोग्राम चैलेंजर्स और  फॉर्च्यून बरिशाल (Chattogram Challengers vs Fortune Barishal) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच 27 जनवरी को शाम 6 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. आइए मैच से पहले ड्रीम11 टीम (CCH vs FBA Dream11 Prediction in Hindi) और पिच रिपोर्ट जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: SA vs ENG 1st ODI Dream11 Prediction in Hindi: जॉस बटलर को चुनें कप्तान, देखें मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन की पिच रिपोर्ट

चट्टोग्राम चैलेंजर्स बनाम फॉर्च्यून बरिशाल ड्रीम 11 टीम (CCH vs FBA Dream11 Team)

विकेटकीपर: इरफान सुक्कुर

बल्लेबाज: उस्मान खान, इब्राहिम जादरान

ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, शुवगत होम (उप-कप्तान)

गेंदबाज: तैजुल इस्लाम, कमरुल इस्लाम रब्बी, मोहम्मद वसीम

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st T20 Ranchi Weather Report in Hindi: भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान ऐसा रहेगा रांची का मौसम

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi)

ये मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये ट्रैक बल्लेबाजों के लिए अच्छा नहीं रहा है और उन्हें इस ट्रैक पर बल्लेबाजी करने में मुश्किल हो सकती है. यहां खेले गए पिछले महिला एशिया कप में पिच बल्लेबाजी के लिए काफी कठिन थी और बीपीएल 2023 के मैचों में भी ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, ये पिच धीमी हो सकती है और इस ट्रैक पर कम उछाल स्ट्रोक खेलने के काम को और भी कठिन बना देगा. दिन के मैचों में बल्लेबाजी रात की तुलना में और भी कठिन हो सकती है. परिस्थितियों को देखते हुए टीमें दिन के मैचों में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी जबकि रात के मैचों में लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी. सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में बीपीएल का ये मैच कम स्कोर वाला हो सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के पहले टी20 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें

चट्टोग्राम चैलेंजर्स की संभावित प्लेइंग XI

अफिफ हुसैन, एमपी ओ’डॉव, उस्मान खान, अविषेक मित्रा, दरवेश रसूली, शुवागता होम (कप्तान), जियाउर रहमान, मेहेदी हसन राणा, मृत्युंजय चौधरी, तैजुल इस्लाम, विजयकांत व्यासकांत

फॉर्च्यून बरिशाल की संभावित प्लेइंग XI

इब्राहिम जादरान, सैफ हसन, शाकिब अल हसन (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, अनामुल हक इनाम, करीम जनत, मोहम्मद वसीम, सुंज़ामुल इस्लाम, कमरुल इस्लाम रब्बी