न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की. आपकी जानकारी के लिए बता दें ब्रैंडन मैकुलम इस समय इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) का हिस्सा हैं और वह कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच हैं.

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड की महिला क्रिकेटर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कार्तिक-धोनी पीछे छूटे

बता दें की ब्रैंडन मैकुलम इस महीने के आखिरी में इंग्लैंड पहुंचेंगे. अभी कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 मैच बाकी है. 18 मई 2022 को टीम अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी. उसके बाद ब्रैंडन मैकुलम अपने आगे का सफर तय करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ब्रैंडन मैकुलम केकेआर का साथ छोड़ सकते हैं और वह आगे टीम के हेड कोच नहीं बनेंगे.

यह भी पढ़ें: ‘अगले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे रवींद्र जडेजा’

आज तक के अनुसार, 40 वर्षीय ब्रैंडन मैकुलम जून से इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच का पद संभालेंगे. खास बात ये है कि बतौर कोच उनकी पहली सीरीज अपने ही देश न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी. 2 जून 2022 से इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशेज में खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड टीम के पूर्व कोच क्रिस सिल्वरवुड को बर्खास्त कर दिया गया था. इसके अलावा जो रूट ने भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. कुछ समय पहले ही ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और अब टेस्ट टीम को नया हेड कोच भी मिल गया है.

यह भी पढ़ें: दिग्गज क्रिकेटर की कोहली को सलाह- IPL 2022 के बाद क्रिकेट खेलना छोड़ दें!

जानिए हेड कोच बनने पर ब्रैंडन मैकुलम ने क्या कहा

फिलहाल ब्रैंडन मैकुलम कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच हैं. इससे पहले वह कैरिबियन प्रीमियर लीग की त्रिनिबागो नाइट राइडर्स की कोचिंग कर चुके हैं. इसके अलावा ब्रैंडन साल 2012 से 2016 तक न्यूजीलैंड टीम के टेस्ट कप्तान रह चुके हैं.

इंग्लैंड टेस्ट टीम का हेड कोच बनने के बाद ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि ‘मैं इस नियुक्ति से काफी खुश हूं और इंग्लैंड की टेस्ट टीम के साथ जुड़कर बेहतर काम करना चाहता हूं. मुझे मालूम है कि इस दौरान कई बड़े चैलेंज झेलने होंगे, लेकिन मुझे यकीन है कि हम इन चैलेंज को साथ में झेल पाएंगे.’

यह भी पढ़ें: आर अश्विन की रिकॉर्ड पारी देख भावुक हुईं वाइफ प्रीति, देखें वायरल रिएक्शन