Wrestler Bajrang Punia’s Wife; कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के गोल्ड मेडलिस्ट (CWG 2022 Gold Medal) और टोक्यो ओलंपिक 2020 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पुनिया की पत्नी संगीता फोगाट (Bajrang Punia wife Sangeeta Phogat) एक भारतीय पहलवान हैं जो 59 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं. वह प्रसिद्ध कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट की बेटी हैं, जिन्होंने अपने परिवार में कई पहलवान तैयार करने के साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवानों को भी कुश्ती के गुर सिखाए हैं.  

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ने कनाडा के लछलन मैकनील को पुरुषों के 65 किग्रा के 9-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.  

यह भी पढ़ें: रेसलिंग में Repechage का क्या मतलब है?

5 मार्च, 1998 को हरियाणा के बलाली में जन्मी, संगीता फोगाट बहनों में सबसे छोटी हैं, उनकी बड़ी बहनें गीता, बबीता और रितु सभी या तो ओलंपियन हैं या कुश्ती में विश्व चैंपियन हैं. उनके भाई-बहनों के पास भी कुल नौ एशियाई चैंपियनशिप पदक हैं और ये सभी राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं. रितु वर्तमान में एक एमएमए फाइटर हैं, जिन्हें वर्तमान में वन चैंपियनशिप के साथ अनुबंधित किया गया है.