INDW vs AUSW Semi Final Pitch Report in Hindi: महिला टी20 वर्ल्ड कप में 23 फरवरी को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आपको बता दें कि इस मैच में दोनों टीमों के बीच मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम फाइनल में पहुंचना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है. तो आइए एक नजर डालते हैं केपटाउन की पिच पर और जानते हैं पिच रिपोर्ट के बारे में.

यह भी पढ़ें: ICC Men’s Test Bowlers’ Rankings: पैट कमिंस से छिनी टेस्ट गेंदबाजी की बादशाहत, ये बना दुनिया का नंबर एक बॉलर

केप टाउन की पिच रिपोर्ट (INDW vs AUSW Semi Final Pitch Report in Hindi)

न्यूलैंड्स केपटाउन की यह पिच गेंदबाजी के अनुकूल मानी जाती है. मुख्य रूप से तेज गेंदबाज इस पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं. यह पिच तेज गेंदबाजों को कुछ उछाल और स्विंग प्रदान कर सकती है. इस पिच पर ज्यादातर मैच लो स्कोरिंग होते हैं और यह पिच दक्षिण अफ्रीका की उन पिचों में से एक है. मैच के बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है. खासकर दूसरी पारी में जब पिच में कुछ दरारें आ जाए.

यह भी पढ़ें: WPL Sponsor: TATA के हाथ लगा WPL का भी टाइटल स्पॉन्सरशिप, 2022 में मिला था IPL

टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी कप्तान

यहां खेले गए 29 टी20 मैचों में से सिर्फ 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 18 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है. कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. भारत इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के साथ ही पिछली बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेना चाहेगा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test Tickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का टिकट करें बुक, जानें क्या है टिकट के रेट

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारतीय टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया टीम: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वारहम, अलाना किंग, मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड/डार्सी ब्राउन.