ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन कमेंट्री के दौरान उनकी तबीयत एकदम से खराब हो गई जिसके बाद रिकी पोंटिंग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें: आखिर क्या कर के मानेंगे रुतुराज गायकवाड़, फिर ठोका शतक, 10 मैच में 8वां

टीम की तरफ से जानकारी दी गई कि रिकी पोंटिंग की तबीयत खराब होने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया है. वो आगे मुकाबले में आज के दिन में कमेंट्री के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनकी हालत स्थिर है और फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है.

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब के लिए खेलेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो? मिले ऑफर को जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग की तबीयत ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद बिगड़ी. पूर्व कप्तान को दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आ रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि मुकाबले में तीसरे दिन में आखिरी सेशन की कमेंट्री के लिए पोंटिंग नहीं पहुंचे थे. उनको चक्कर जैसा लग रहा था और बेहद बेचैनी लग रही थी. रिकी पोंटिंग को असहज देखकर साथी कॉमेंटेटर ने उनके लिए मदद मंगवाई और पर्थ के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Auction: दो करोड़ के बेस प्राइस पर 21 खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर 2022 से शुरू हुआ था. पर्थ में खेले जा रहे इस मैच का आज यानी 2 दिसंबर को तीसरा दिन है. लाइव कमेंट्री के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग की तबीयत अचानक से खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक और बात आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग इसी महीने 19 दिसंबर को 48 साल के हो जाएंगे.