AU-W vs IN-W Dream11 Prediction and Newlands Cape Town Pitch Report in Hindi; महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Womens T20 World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत (Australia Women vs India Women Semi-Final) के बीच खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने सभी 4 मैच जीते हैं. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. बाकी तीन मैच उसने जीते हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पहला सेमीफाइनल मैच 23 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. केप टाउन का न्यूलैंड्स स्टेडियम (Newlands Cape Town) इस मैच की मेजबानी करेगा. आइए इस मैच की ड्रीम11 टीम (INDW vs AUSW Semi Final Dream11 Prediction), पिच रिपोर्ट (Newlands Cape Town Pitch Report in Hindi) और संभावित प्लेइंग XI देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: ICC Men’s Test Bowlers’ Rankings: पैट कमिंस से छिनी टेस्ट गेंदबाजी की बादशाहत, ये बना दुनिया का नंबर एक बॉलर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला ड्रीम11 टीम (AU-W vs IN-W Dream11 Prediction in Hindi)

विकेटकीपर: बेथ मूनी, एलिसा हीली, ऋचा घोष

बल्लेबाज: स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत

ऑलराउंडर: एलिस पेरी, एशले गार्डनर (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान)

गेंदबाज: रेणुका ठाकुर, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वारहम

यह भी पढ़ें: PSL 2023 Points Table: मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच टॉप पोजीशन की जंग, देखें अंक तालिका

न्यूलैंड्स केप टाउन की पिच रिपोर्ट (Newlands Cape Town Pitch Report in Hindi)

साउथ अफ्रीका के केप टाउन शहर में स्थित न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए फायदेमंद रहती है. इस पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है, खासकर तेज गेंदबाजों को. यहां तेज गेंदबाजों को कुछ अतिरिक्त उछाल मिलता है. स्पिनर्स बीच के ओवरों में अच्छा कर सकते हैं.

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पिच का बर्ताव

यहां न्यूलैंड्स स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 6 फरवरी को वॉर्म-अप मैच खेला गया था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे. पेसर शिखा पांडे और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट चटकाए थे. वहीं, स्पिनर राधा यादव ने दो और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक सफलता हासिल की थी. इसके जवाब में भारतीय टीम 85 रन पर ऑल-आउट हो गई थी.  ऑस्ट्रेलिया की पेसर डार्सी ब्राउन ने 4 विकेट चटकाए थे. तेज गेंदबाज एलिस पैरी और किम गार्थ को भी एक-एक सफलता मिली थी. स्पिनर ऐश्ले गार्डनर ने दो विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup 2023 Semi-Final Schedule: भारत का सेमीफाइनल मैच किससे है? देखें आगे का शेड्यूल

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे. एक खिलाड़ी रन आउट हुई थी. वहीं, बाकी तीन विकेट पेसर्स के ही खाते में आए थे. श्रीलंका ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 126 रन के स्कोर पर रोककर मैच 3 रन से जीता था. बाएं हाथ की स्पिनर इनोका राणावीरा ने तीन विकेट चटकाए थे. इसके अलावा पेसर ओशाडी राणासिंघे ने दो और बाएं हाथ की स्पिनर सुगंदिका कुमारी को दो सफलताएं मिली थीं.

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान महिला टीम का मैच भी यहीं खेला गया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 151 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया था. मैच में गिरे 6 विकेट स्पिनर्स ने और एक विकेट पेसर ने लिया था.  इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका महिला का मैच भी इसी मैदान पर हुआ. श्रीलंका ने सफलतापूर्वक 127 रन के टारगेट का पीछा किया. 6 विकेट तेज गेंदबाजों ने और तीन विकेट स्पिनर ने लिए.

इसके बाद टूर्नामेंट में यहां 6 और मैच खेले गए हैं. अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को असहजता हुई है. तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की है.

यह भी पढ़ें: PSL 2023 Live Telecast in India: भारत में पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण कहां देखें? स्ट्रीमिंग चैनल और ऐप जानें

न्यूलैंड्स केप टाउन T20 रिकॉर्ड (Newlands Cape Town T20 Records)

कुल मैच- 35
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 12
दूसरी बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच – 21
पहली पारी का औसत स्कोर- 150
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 137
हाईएस्ट टोटल- 213/5 (20 ओवर) इंग्लैंड महिला बनाम पाकिस्तान महिला
लोवेस्ट टोटल- 95/10 (16.3 ओवर) आयरलैंड महिला बनाम पाकिस्तान महिला

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (AU-W vs IN-W Playing XI)

ऑस्ट्रेलिया महिला: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वारहम, अलाना किंग, मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड/डार्सी ब्राउन.

भारत महिला: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर.