गत चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने बुधवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मेंस हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारतीय हॉकी टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 4-3 के अंतर से जीत दर्ज की. 

बता दें कि टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरेट मानी जा रही भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारत इसी टूर्नामेंट में जापान को 6:0 के अंतर से हरा चुका था, लेकिन सेमीफाइनल में उसे 3:5 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को दक्षिण कोरिया के हाथों 6:5 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. 

एक समय भारत-पाक का स्कोर 2-2 से बराबर था. लेकिन चौथे व आखिरी क्वार्टर में भारत ने एक गोल की बढ़त के साथ जीत हासिल कर ली. इससे पहले ग्रुप मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था. 

यह भी पढ़ेंः ICC Test Ranking: कोहली को बड़ा नुकसान, मार्नस लाबुशेन पहले स्थान पर, जानें भारतीय खिलाड़ियों की रैकिंग

हरमनप्रीत सिंह ने मैच का पहला गोल करकर भारत को बढ़त दिलाई. पाकिस्तान के अफराज ने पहले ही क्वार्टर में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया. हाफ टाइम तक स्कोर 1:1 से बराबर रहा. तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में ही पाकिस्तान ने राणा के गोल की बदौलत बढ़त हासिल कर ली. तीसरे क्वार्टर के खत्म होने से पहले गुरसाहिबजीत सिंह ने भारत के लिए बराबरी का गोल दागा. चौथे क्वार्टर में भारत के लिए वरुण कुमार और आकाशदीप सिंह ने एक-एक गोल दागकर भारत को जीत दिलाई.  

जापान और दक्षिण कोरिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना बाकी है. 

यह भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, उभर पाना मुश्किल