भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अलमनैक के 2022 संस्करण में विजडन के ‘क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर’ (Wisden’s Cricketers of the Year) में पांच खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. 

इसके अलावा लिस्ट में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway), इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन (Ollie Robinson) और साउथ अफ्रीका की स्टार क्रिकेटर डेन वान निएकेर्क (Dane van Niekerk) शामिल हैं. 

यह भी पढ़ेंः Kieron Pollard के कांड: IPL में खोया आपा, किया था गेंदबाज पर बैट से हमला

हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने वाले जो रूट (Joe Root) को दुनिया का लीडिंग क्रिकेटर (leading cricketer) घोषित किया गया है. साउथ अफ्रीका महिला टीम की बल्लेबाज लिज़ेल ली (Lizelle Lee) को लीडिंग महिला क्रिकेटर (leading woman cricketer) नामित किया गया है. 

इसके अलावा पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को टी20 का लीडिंग क्रिकेटर (leading T20 cricketer) घोषित किया गया है. 

भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे पर बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने न सिर्फ लॉर्ड्स में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, बल्कि द ओवल पर भी उन्होंने मैच जिताने स्पेल फेंका था. भारत ने इस प्रदर्शन के दम पर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी. सीरीज का एक और आखिरी टेस्ट इस साल जुलाई में आयोजित होना है. पहले इस टेस्ट को कोविड के चलते टालना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: CSK में आया U19 WC में तहलका मचाने वाला पेसर, करता है मलिंगा जैसी बॉलिंग

रोहित भी टीम इंडिया के लिए ऊपरी क्रम में शानदार रहे हैं. उन्होंने 4 टेस्ट में 52.57 की औसत से 368 रन बटोरे. मौजूदा भारतीय कप्तान ने द ओवल में मैच जिताऊ 127 रन की पारी खेली थी. ये उनकी घर से बाहर पहली शतकीय पारी थी. 

जो रूट ने एक कैलेंडर ईयर में 1,708 टेस्ट रन बनाने का कारनामा किया है, जोकि क्रिकेट इतिहास में तीसरा सर्वाधिक है. उन्हें पिछले साल के इस प्रदर्शन के लिए लीडिंग क्रिकेटर घोषित किया गया. 

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को अपने शुरुआती सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. गुरुवार को उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 3 विकेट से मात खानी पड़ी. विजडन क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह भी मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हैं. 

यह भी पढ़ें: Kieron Pollard ने 7 साल के रिलेशनशिप के बाद की थी जेना से शादी, देखें ग्लैमरस फोटो