पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता यशपाल शर्मा का 66 वर्ष की उम्र में मंगलवार को हृदय गति रुकने (Heart Attack) से निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी रेणु शर्मा, दो बेटियां पूजा, प्रीति और बेटा चिराग शर्मा हैं.  

यशपाल शर्मा ने अपने करियर में 37 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले थे. शर्मा ने 79 इंटरनेशनल मैच में 2489 रन बनाए, जिसमें 1983 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 61 रन की मैच जिताने वाली पारी भी शामिल है. 1983 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शर्मा ने 89 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 34 रन से हरा दिया था. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने यहीं से लय पकड़ी थी. 

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने 42 ओवर में सिर्फ 1 विकेट चटकाया, ENG में बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किल

यशपाल शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 37 टेस्ट में 33.45 की औसत से 1606 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां खेलीं. शर्मा ने भारत के लिए पहला टेस्ट 1979 में 2 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर खेला. वहीं नवंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला.   

शर्मा के ODI करियर की बात करें तो उन्होंने 42 मैच में 28.48 की औसत से 883 रन बनाए थे. ODI क्रिकेट में शर्मा के नाम 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं. 1983 वर्ल्ड कप के 8 मैच में शर्मा ने 34.28 की औसत से 240 रन बनाए थे. वह इस वर्ल्ड कप में कपिल देव के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे. 

ये भी पढ़ें: क्रिस गेल के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, लगातार तीसरा मैच जीत वेस्टइंडीज ने जीती T20 सीरीज