अतंरिक्ष (Space) अपने अंदर तमाम रहस्यों को
समेटे हुए है. लेकिन फिर भी यह पूरी तरह से खाली है. अभी तक ऐसा माना जाता रहा है
कि अंतरिक्ष के खाली होने के कारण वहां कोई आवाज सुनाई नहीं देती है. लेकिन आपको
बता दें कि अंतरिक्ष में कुछ जगहों पर गैस की मौजूदगी के चलते ध्वनि तरंग ट्रैवेल
कर सकती हैं. जिनसे ध्वनि प्रकट होती है. आपको बता दें कि नासा (Nasa) ने हाल ही में
पर्सियस आकाशगंगा समूह के केंद्र में एक विशाल ब्लैक होल की ध्वनि को रिकॉर्ड किया
है. इसकी आवाज इतनी भयानक है कि कोई इसे अकेले में सुन ले तो डर जाए, 250 मिलियन
प्रकाश वर्ष दूर इस क्लस्टर में गैस और प्लाज्मा के जरिए बढ़ने वाली वास्तविक
ध्वनि तरंगों रिकॉर्ड कर के दुनिया के सामने पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें: आसमान में कितने और चांद हो सकते हैं फिट, जानकर भौचक्के रह जाएंगे आप

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने ट्वीट में
लिखा, ‘यह धारणा गलत है
कि अंतरिक्ष में कोई ध्वनि नहीं है,
क्योंकि आकाशगंगा खाली है, जिससे ध्वनि तरंगों को यात्रा करने का कोई रास्ता नहीं मिलता है. एक
गैलेक्सी क्लस्टर में इतनी गैस है कि हमने वास्तविक ध्वनि को खोज निकाला है. यहां
एक ब्लैक होल की एंप्लीफाइड और अन्य डेटा के साथ मिक्स करके बनाई गई ध्वनि मौजूद
है’ . ये आवाज एक
कंपन है, जो सुनने में बहुत
ही ज्यादा भयावह है. हालांकि, कुछ लोग इसमें ओम की ध्वनि निकलने का दावा भी कर रहे
हैं.

यह भी पढ़ें: ISRO का एक और सफल लॉन्च, श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया SSLV-D1

कैसे खोजी गई ब्लैक होल की ध्वनि ?

आपको बता दें कि साल 2003 में ब्लैक होल को
पहली बार ध्वनि से जोड़ा गया था और अध्ययन के मामले के रूप में इस्तेमाल किया गया
था. उस वक्त वैज्ञानिकों ने पाया था कि ब्लैक होल से पैदा होने वाला दबाव क्लस्टर
की गर्म गैस में तरंग पैदा करता है. लेकिन इसमें दिक्कत यह थी कि इसकी आवाज इतनी
धीमी थी कि इंसानों को सुन पाना बहुत ही असंभव था. लेकिन खगोलीय डेटा का सोनिफिकेशन
करके वैज्ञानिकों ने इसे मॉडीफाई कर दिया है, ताकि इसकी भयानक आवाज को सुना जा
सके.