अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ( NASA) के आर्टेमिस (Artemis ) 1 मिशन को महीनों की देरी के बाद फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. नासा ने इस कार्यक्रम को अपने विभिन्न सोशल मीडिया (Social Media)  हैंडल पर लाइव स्ट्रीम किया और ट्विटर पर छोटी क्लिप भी पोस्ट की. इनमें से एक वीडियो में चंद्रमा (Moon) की कक्षा में अपनी यात्रा के दौरान एक रॉकेट के शीर्ष पर तय किए गए ओरियन अंतरिक्ष यान द्वारा ली गई पृथ्वी की एक शानदार छवि दिखाई गई है.

यह भी पढ़ें: भारत के पहले प्राइवेट रॉकेट Vikram-S के बारे में सबकुछ जानें

नासा ने आर्टेमिस मिशन के ट्विटर हैंडल पर अंतरिक्ष यान द्वारा ली गई पृथ्वी की फुटेज को शेयर किया और लिखा “जैसा कि @NASA_Orion ने चंद्रमा के लिए #Artemis I मिशन लॉन्च किया है, अंतरिक्ष यान हमारे गृह ग्रह के इन आश्चर्यजनक दृश्यों को कैप्चर करता है,”.

24-सेकंड की क्लिप में पृथ्वी को 22,600 मील प्रति घंटे (36,370 किलोमीटर प्रति घंटे) से अधिक की गति से चलने वाले रॉकेट से पीछे हटते हुए दिखाया गया है ताकि चंद्रमा के रास्ते में ओरियन अंतरिक्ष यान को आगे बढ़ाया जा सके.

यह भी पढ़ें: Quakes on Mars: मंगल ग्रह की सतह पर मिला तैरता लावा, क्या भूकंप के झटके हैं वजह?

क्या है Artemis मून मिशन?

दरअसल, इस पूरी प्रक्रिया का मकसद इंसान को एक बार फिर चांद की सतह पर उतारना है. आर्टेमिस-1 को इसी तरह से डिजाइन किया गया है. इसमें इंसानी दिखने वाले पुतले भेजे गए हैं. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो अगले चरण में मानव इस अंतरिक्ष यान में सवार हो जाएंगे और एक बार फिर चांद की सतह पर कदम रखेंगे. यह दुनिया का पहला ऐसा अंतरिक्ष यान है जो करीब 4.50 लाख किलोमीटर की दूरी तय करने वाला है. इस अंतरिक्ष यान के जरिए नासा उन सभी बारीकियों का परीक्षण करेगा जो चांद पर रहने के लिए जरूरी हैं. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि अगर कोई इंसान चांद पर उतरता है तो वह वहां कब तक रहेगा और कैसे सकुशल वापस आएगा.