अपने आप में तमाम रहस्य समेटे अनंत आकाश के बारे में सबकुछ जान पाना तो बहुत मुश्किल है. लेकिन समय समय पर वैज्ञानिक लगातार इस पर शोध करते रहते हैं. आपको बता दें कि अब तक आकाश के कई रहस्यों से पर्दा भी उठ चुका है. इन्हीं में से एक है आसमान का नीला दिखना. अक्सर साफ मौसम में अगर आप देखें तो आसमान का रंग नीला दिखाई देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे वजह क्या है.

तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसका इसका संबंध सूर्य से है. सूरज से निकलने वाली किरणों की सफेद रोशनी दरअसल इंद्रधनुष के सात रंगों (लाल, नारंगी, पीला, हरा, नीला, इंडिगो और बैंगनी) से मिलकर बनी होती है.

यह भी पढ़ें: लॉन्च के बाद NASA के Artemis 1 ने ली पृथ्वी की आश्चर्यजनक फुटेज, देखें VIDEO

हमारे धरती के वातावरण में छोटो छोटे धूल के कण मौजूद होते हैं. जिन्हें खुली आंखों से देख पाना बहुत मुश्किल है. वहीं जब सूर्य का प्रकाश जब धरती के वातावरण में पहुंचता है, तो इन्हीं कणों से टकराकर सभी दिशाओं में बिखर जाता है जिसे प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के पहले प्राइवेट रॉकेट Vikram-S के बारे में सबकुछ जानें

आकाश के नीला नजर आने का कारण

विज्ञान की मानें, तो जिन रंगों की वेवलेंथ कम होती है वह अधिक फैलते हैं. इस क्रम में अगर देखा जाए, तो नीले रंग की वेववेंथ अन्य रंगों की तुलना में कम होती है. इस प्रक्रिया के चलते नीला रंग पृथ्वी के वातावरण में अधिक फैलता है. बता दें कि सूर्य का प्रकाश पृथ्वी के वातावरण में कणों से टकराने के बाद बिखरकर फैल जाता है. इसमें नीला और बैंगनी रंग शामिल होता है. लेकिन फैलने के दौरान नीला रंग अधिक फैलता है, जिसकी वजह से हमें आकाश नीला दिखाई देता है.

यह भी पढ़ें: कांच की सतह पर दिखी एक हैरतंगेज घटना, खोजी गई Liquid Skin

 सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आकाश के नारंगी दिखने की वजह

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य धरती के बहुत पास होता है. इस दौरान सूर्य का तापमान भी काफी कम होता है, जिसकी वजह से अन्य रंगों की तुलना में नारंगी रंग अधिक परिवर्तित हो जाता है और नारंगी रंग बाकी रंगों के मुकाबले अधिक फैल जाता है. यही वजह है कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आसमान नारंगी नजर आता है.