World Toilet Day 2022: प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day 2022 Date) मनाया जाता है. इस दिवस को दुनियाभर में स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता. विश्व शौचालय दिवस का उद्देश्य ऐसे लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, जिनके पास आज के समय में भी स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय नहीं है और वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए कार्रवाई शुरू करना है.

यह भी पढ़ें: World Science Day 2022: कब है विश्व विज्ञान दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व

विश्व शौचालय दिवस का इतिहास

विश्व शौचालय दिवस की स्‍थापना सिंगापुर के जैक सिम के जरिए 19 नवंबर 2001 में की गई थी. जैक ने 2001 में डब्‍ल्‍यूटीओ की स्‍थापना की थी. लेकिन साल 2013 में संयुक्‍त राष्‍ट्र संगठन के द्वारा ऑ‍फिशियल तौर पर संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व शौचालय दिवस की ऐलान किया गया.

विश्व शौचालय दिवस 2022 का महत्व

इस दिवस का उद्देश्य आदर्श स्वच्छता की आदतों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है, जो महिलाओं की सुरक्षा और हेल्थ को बढ़ावा देते हैं.लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए भी किया जाता है. क्योंकि यह हेल्थ के लिए खतरा है. इसके साथ ही लड़कियों और महिलाओं को हमलों के प्रति भी संवेदनशील बनाता है.

यह भी पढ़ें: World Stroke Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व स्ट्रोक दिवस? जानें

क्‍यों मनाया जाता है वर्ल्‍ड टॉयलेट डे

-विश्व शौचालय दिवस को मनाने का मुख्‍य उद्देश्‍य लोगों को खुले में शौच रोकना और साथ ही टॉयलेट से जुड़े मानव अधिकार को प्रत्येक इंसान तक पहुंचाना है.

-इसके अलावा विश्वभर में स्‍वास्‍थ्‍य, स्‍वच्‍छताऔर सुरक्षा नीति का स्ट्रांग करना है.

-खुले में शौच करने वाली महिलाओं के यौन शोषण को रोकना है.

यह भी पढ़ें:  World Tsunami Day 2022: विश्व जागरूकता सुनामी दिवस क्यों मनाते हैं? जानें इसका इतिहास

खुले में शौच के नुकसान

खुले में शौच से करने से भू-जल प्रदूषित होता है. इसके अलावा हैजा, डायरिया और टाइफाइड जैसी घातक बीमारियां फैलती हैं. यही नहीं इससे पर्यावरण भी दूषित होता है.