World Science Day 2022: प्रत्येक वर्ष 10 नवंबर को विश्व विज्ञान दिवस (World Science Day 2022 Date) मनाया जाता है. विश्व विज्ञान दिवस को इस वजह से मनाया जाता है कि समाज में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका और उभरते वैज्ञानिक मुद्दों पर बहस में व्यापक जनता को जोड़ने की जरूरतों को उजागर कर सके. इस लेख में हम आपको विश्व विज्ञान दिवस का इतिहास (History of World Science Day) और महत्व (Importance of World Science Day) के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: World Stroke Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व स्ट्रोक दिवस? जानें

विश्व विज्ञान दिवस का इतिहास

विश्व विज्ञान दिवस की शुरुआत वर्ष 1999 में विश्व विज्ञान सम्मेलन का एक रिजल्ट है. समाज और विज्ञान के प्रतिबद्धता के संबंध में एक कार्यक्रम को आयोजित किया गया था. यह प्रोग्राम बुडापेस्ट में हुआ था. जिसे अंतर्रष्ट्रीय विज्ञान परिषद और यूनेस्को के जरिए सह-आयोजित किया गया था, जिसमें हर साल विज्ञान और वैज्ञानिकों के ज्ञान के उपयोग और तय किए लक्ष्यों को प्राप्त करना और साथ ही उसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करना था.

यह भी पढ़ें: Earthquake: हर साल क्यों करना पड़ता है भयंकर भूकंप के झटकों का सामना? जान लें साइंटिफिक रीज़न

इसके अलावा कई प्रतिनिधियों ने विज्ञान के बारे में समाज के लोगों में जागरूकता फैलाने की बात का समर्थन किया. इसी प्रोग्राम को इथियोपिया और मलावी के प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटिश एसोसिएशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ साइंस के साथ मिलकर विश्व विज्ञान दिवस (World Science Day) का प्रस्ताव सबके सामने रखा.

यह भी पढ़ें: Twitter: iOS यूजर्स के लिए ‘ब्लू टिक’ सत्यापन सेवा शुरू, इन देशों में हुई लागू

इसके बाद यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के जरिए अक्टूबर वर्ष 2000 में 162 वें सत्र में यूनेस्कों ने सामान्य सम्मेलन के 31वें सत्र में इस दिवस को अनुमोदित किया. प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम के सकारात्मक रिजल्ट स्वरूप 2001 में यूनेस्कों ने शांती और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस मनाए जाने का ऐलान किया गया. फिर इसके बाद प्रथम शांती और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस 10 नवंबर 2002 में मनाया गया.

यह भी पढ़ें: World Tsunami Day 2022: विश्व जागरूकता सुनामी दिवस क्यों मनाते हैं? जानें इसका इतिहास

विश्व विज्ञान दिवस का महत्व

स्थायी और शांतिपूर्ण समाज के लिए विज्ञान की भूमिका पर जन जागरूकता को मजबूत करना आवश्यक है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समाज के फायदे के लिए विज्ञान के प्रयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करना तथा विज्ञान के सामने आने वाली चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करना और वैज्ञानिक प्रयास के लिए समर्थन जुटाना है.