वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2022 को संसद में पेश कर दिया है. इसके तहत आम आदमी को कितनी राहत मिलेगी इस बारे में बताया है. उन्होंने ये भी बताया है कि अब देश में क्या-क्या चीजें महंगी और सस्ती हो जाएंगी. उन्होंने तमाम चीजों पर कस्टम ड्यूटी, आयात शुल्क समेत तमाम शुल्क बढ़ाए और घटाए जाने की बात कही.

यह भी पढ़ेंः Railway Budget 2022: 400 वंदे भारत ट्रेनों के अलावा रेलवे को और क्या-क्या मिला, जानें

क्या होगा महंगा

कैपिटल गुड्स पर आयात शुल्क में छूट को खत्म करते हुए 7.5 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया गया है. इमिटेशन ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई, ताकि इसके आयात को कम किया जा सके. सरकार ने बजट में अंडरवैल्यू आर्टफिशियल गहनों के आयात को निरुत्साहित करने के लिए इस पर इंपोर्ट ड्यूटी अब 400 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है.

यह भी पढ़ेंः Union Budget की 30 महत्वपूर्ण बातें, समझ जाएंगे आम आदमी को क्या मिला

विदेशी छाता भी महंगा होगा छाता बनाने में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जों पर मिलने वाली टैक्स छूट को खत्म कर दिया है. इसके अलावा इस साल अक्टूबर से बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल पर 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी लगेगी.

यह भी पढ़ेंः Union Budget 2022: टैक्स को लेकर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, लेकिन टैक्स स्लैब पर राहत नहीं

क्या होगा सस्ता

चमड़ा, कपड़ा, खेती का सामान, पैकेजिंग के डिब्बे, मोबाइल फोन चार्जर और जेम्स एंड ज्वैलरी सस्ते होंगे. घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए इन पर ड्यूटी कंसेशन देने की घोषणा की है. रत्न और आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कट और पॉलिश डायमंड के साथ रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को 5% कर दिया है. एमएसएमई को मदद मुहैया कराने के लिए स्टील स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी छूट को 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है. मेंथा ऑयल पर कस्टम ड्यूटी को घटाया गया.

आपको बता दें, इस साल बजट में न ज्यादा चीजों को महंगा किया गया है और न ही ज्यादा सामानों पर छूट दी गई है. कुछ सेक्टरों में ही सामान महंगे और सस्ते हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः Union Budget 2022: मेक इन इंडिया के तहत अगले 5 साल में 60 लाख नई नौकरियां तैयार होंगी