अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने हाल ही में सूर्य का अद्भुत नज़ारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया है. इस वीडियो क्लिप को देख हर कोई सवाल कर रहा है की क्या वाकई में ये सूर्य की असली फूटेज़ है? NASA द्वारा शेयर की गई इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि नारंगी सूर्य (Sun) बेहद खूबसूरत नज़र आ रहा है और साथ ही इसकी रोशनी काफी गहरी है.

यह भी पढ़ें: पंजाब का वह शूरवीर जो सिकंदर को भी घुटने टेकने पर कर दिया था मजबूर

NASA ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “सौर मंडल की हमारी समीक्षा? वन स्टार, ” अगली कुछ पंक्तियों में, उन्होंने उस विशेष सीएमई के बारे में अधिक जानकारी दी है, जिसका वीडियो उन्होंने अब शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, कि “सौर प्लाज्मा की तरंगें अंतरिक्ष में अरबों कणों को लगभग 1 मिलियन मील या 1,600,000 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से मारती हैं.”

View this post on Instagram

A post shared by NASA (@nasa)

ये भी पढ़ें: दो मुंह वाला सांप इकट्ठे निगल गया दो चूहे, अपनी गारंटी पर ही देखें वीडियो

उन्होंने आगे बताया, “2013 में हमारे सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (एसडीओ) द्वारा अत्यधिक पराबैंगनी प्रकाश में देखा गया यह विशेष सीएमई, पृथ्वी की ओर नहीं गया सौर फ्लेयर्स के विपरीत, जो विकिरण के शक्तिशाली विस्फोट हैं जो अस्थायी रूप से संचार और नेविगेशन ब्लैकआउट का कारण बन सकते हैं, अगर बिजली कंपनियां तैयार नहीं हैं तो इस तरह के सीएमई अस्थायी रूप से विद्युत प्रणालियों को अधिभारित कर सकते हैं. शुक्र है, सौर वेधशालाओं का हमारा बेड़ा हमें अंतरिक्ष मौसम के इन आकर्षक घटकों को ट्रैक करने में मदद करता है, इसलिए पृथ्वी पर व्यवधान न्यूनतम हैं.”

इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी 11 घंटे हुए हैं और अबतक इस वीडियो को करीब 3 करोड़ बार से ज्यादा देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें: थाईलैंड की एक ऐसी नदी जिसमें हाथ डालने पर निकलता है सोना