पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को ही सीएम फेस घोषित किया है. यानी कांग्रेस अगर पंजाब में चुनाव जीतती है तो वर्तमान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. राहुल गांधी ने रविवार को इस बारे में घोषणा की है. राहुल गांधी ने सीएम फेस का ऐलान करते हुए कहा था कि, पंजाब को गरीबी समझने वाला सीएम चाहिए. इसलिए चरणजीत सिंह चन्नी जो गरीबी से निकले हैं और गरीबी को समझते हैं वह पंजाब के सीएम फेस होंगे.

चरणजीत सिंह चन्नी दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें चमकौर साहिब विधानसभा सीट और भदौड़ सीट शामिल है. चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट से विधायक हैं. यहां से तीन बार जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः Punjab Election: चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस ने चुना अपना सीएम फेस, राहुल गांधी ने किया ऐलान

कितनी है चरणजीत सिंह चन्नी की संपत्ति

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए हलफनामे में उन्होंने अपने पास 9.45 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है. हालंकि, 2017 में उनकी संपत्ति 14.51 करोड़ थी. यानी उनकी संपत्ति में कमी आई है. नए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 2.62 करोड़ की चल संपत्ति है. वहीं 6.82 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है. चन्नी के पास 1.50 लाख रुपये और उनकी पत्नी डॉ कमलजीत कौर के पास 50 हजार रुपये कैश हैं. चन्नी के बैंक अकाउंट में 78.49 लाख और उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में 12.76 लाख रुपये जमा हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं शांतिश्री धूलिपुडी पंडित? JNU की पहली महिला वाइस चांसलर

बता दें, चरणजीत सिंह चन्नी के पास 32.57 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है. और उनकी पत्नी के पास दो कार है. एक कार की कीमत 15.78 लाख रुपये है, जबकि दूसरी कार की कीमत 30.21 लाख रुपये है. इसके अलावा चन्नी के पास 10 लाख और उनकी पत्नी के पास 54 लाख रुपये के गहने हैं. चन्नी पर 63.29 लाख और उनकी पत्नी पर 25.06 लाख रुपये का कर्ज भी है.

यह भी पढ़ेंः यूपी विधान परिषद चुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव, जानें अब किस दिन होगी वोटिंग