खटमल (Bed Bugs) ऐसे कीड़े होते हैं जो काटते ही खून चूसने लगते हैं. वे ज्यादातर लकड़ी के बिस्तरों या कुर्सी-टेबल की दरारों में छिप जाते हैं. इनके काटने से शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं और खुजली होने लगती है. ऐसे में ये अंडे भी देते हैं, जिससे इनकी संख्या बहुत तेजी से बढ़ने लगती है. अगर आपने समय रहते इनसे छुटकारा नहीं पाया तो ये खटमल आपका दम घोंट देंगे. यहां कुछ ऐसे घरेलू उपाय (Home Remedies) बताए जा रहे हैं जो खटमल का नाम तेजी से मिटाने में मददगार साबित होते हैं.

यह भी पढ़ें: मक्खियों ने कर रखा है नाक में दम, इन तरीकों को अपनाने से रहेंगी घर से दूर

बेकिंग सोडा: घर की साफ-सफाई में हम बेकिंग सोडा का इस्तमाल करते हैं. इसके इस्तेमाल से आप खटमल से भी छुटकारा पा सकते हैं. उपयोग करने के लिए, बिस्तर पर या जहाँ भी आपको खटमल मिले, वहां बेकिंग सोडा छिड़कें. एक हफ्ते तक बेकिंग सोडा पाउडर छिड़कने के बाद इसे वैक्यूम क्लीनर से साफ करें, अंदर छिपे खटमल मर जाएंगे और आप दोबारा न तो देखेंगे और न ही काटेंगे.

यह भी पढ़ें: कॉकरोच के आतंक से हैं परेशान, इन नुस्खों को अपनाते ही मिल जाएगा छुटकारा

हेयर ड्रायर: यदि खटमल छोटे हिस्सों में लगे हों और आपके पास दिन में अधिक समय नहीं है या आप चैन से सोना चाहते हैं और खटमलों से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं, तो एक हेयर ड्रायर लें और उसे खटमल के पनपने वाली जगह पर चलाएं. इसे मारने में ड्रायर बहुत कारगर होगा. ड्रायर की गर्माहट से खटमल मर जाएंगे.

यह भी पढ़ें: मेंढक को घर में घुसने से रोकने के लिए इस्तेमाल करें नमक और ये घरेलू नुस्खे

पुदीना के पत्ते: आप अपनी अलमारी या बिस्तर में जहां कहीं भी खटमल हों, वहां पुदीने के पत्तों को क्रश करके या मसलकर रख सकते हैं. ये पत्ते प्राकृतिक होने के साथ-साथ खटमल को दूर भगाने में कुछ हद तक कारगर भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चूहों के आतंक से हैं परेशान? अपनाएं ये उपाय, तुरंत मिलेगी राहत!

लैवेंडर: खटमल से छुटकारा पाने के लिए खटमल से प्रभावित हिस्सों पर लैवेंडर का तेल या पत्तियों को लगाएं. खटमल को लैवेंडर की गंध बिल्कुल पसंद नहीं है. इस गंध से खटमल चिढ़ जाते हैं और भाग जाते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)