मक्खियां (House Flies) जहां
भी मौजूद होती हैं लोगों का जीना दुश्वार कर देती हैं. चाहे घर हो, दुकान हो या
फिर ऑफिस अगर वहां पर मक्खियां मौजूद हैं तो समझ लीजिए कि आप खतरनाक बीमारियों (Dangerous Diseases) की गोद में बैठे हैं. मक्खियां कई
प्रदूषित (Polluted) जगह से होकर जब
आपके घर, दुकान या ऑफिस में प्रवेश करती है, तो वह अपने साथ ढेरों समस्याएं लेकर
आती हैं और इनकी वो भिन्न भिन्न वाली इरिटेटिंग करने वाली आवाज (House Fly Voice) आपको बहुत ज्यादा परेशान कर सकती है.
अगर आप भी इन मक्खियों की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ
जबरदस्त नुस्खे (Home Remedies).
जिनका इस्तेमाल करते ही मक्खियां आपके घर, दुकान या ऑफिस से बहुत दूर रहेंगी.
यह भी पढ़ें: कॉकरोच के आतंक से हैं परेशान, इन नुस्खों को अपनाते ही मिल जाएगा छुटकारा
पुदीना और तुलसी का मिश्रण (Pudina And Tulsi)
पुदीना और तुलसी की खुशबू काफी हार्ड होती है, जिसे कई बार इंसान सहन नहीं कर पाता है. तो ऐसे में यह मक्खियों को भगाने के लिए काफी कारगर उपाय है. इसके लिए आपको इन दोनों चीजों का पाउडर या पेस्ट बनाकर तैयार कर लेना है. अब इसका घोल तैयार करके, आपको इसको मक्खियों पर स्प्रे करना है. कुछ ही देर में मक्खियां वहां से गायब हो जाएंगी.
यह भी पढे़ें: चूहों के आतंक से हैं परेशान? अपनाएं ये उपाय, तुरंत मिलेगी राहत!
वीनस फ्लाईट्रैप ( Venus Fly Trap )
मक्खियों को खत्म करने का यह एक अच्छ तरीका साबित हो सकता है. दरअसल यह एक कार्निवोरस पौधा है जो कीड़े-मकौड़े (Insects) खाता है. इस पौधे को घर के बाहर या अंदर 1-2 कोनों पर लगा दें. इन पौधों का मुंह खुला रहता है और जैसे ही मक्खी इनपर आकर बैठती है, वह इन पौधों का शिकार हो जाती है.
यह भी पढ़ें: मेंढक को घर में घुसने से रोकने के लिए इस्तेमाल करें नमक और ये घरेलू नुस्खे
सेब का शिरका (Apple Cider
Vinegar)
मक्खियों को भगाने के लिए यह नुस्खा काफी
असरदार साबित होता है. जी हां इसमें आपको सबसे पहले एक गिलास में एप्पल साइडर
विनेगर यानी कि सेब का शिरका ले लेना है. उसमें डिश बार की कुछ बूंदें मिला लेनी
हैं. फिर उसे प्लास्टिक रैप से बंद कर देना है. इसके बाद किसी नुकीली चीज से
प्लास्टिक रैप पर खूब सारे छेद बना दें. अब इसे ऐसी जगह रख दें, जहां मक्खियां खूब
लगती हों. इसके बाद जैसी ही मक्खियां खुशबू से अट्रैक्ट होकर इस गिलास पर आएंगी और
अंदर जाने की कोशिश करेंगी. बस उसी में कैद हो जाएंगी.
यह भी पढे़ें: कटहल के बीज होते हैं सेहत से भरपूर, जानें इसके जबरदस्त फायदे
नमक का पानी (Salt Water)
एक गिलास पानी में 2 चम्मच नमक मिला लीजिए. अब
इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भरिए और मक्खियों (Flies) पर छिड़किए. कुछ देर में आप देखेंगे की मक्खियां
वो जगह छोड़ देंगी.
(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)