अपनी जरूरतों को पूरा करते-करते हमने प्रकृति को इतना बर्बाद कर दिया है कि इसका खामियाजा हमें कोरोना के रूप में शायद भुगतना पड़ रहा है. कहीं शहर में सुखा पड़ रहा तो कहीं बाढ़ जैसी आपदा आ रही है. कहीं कूड़ों का पहाड़ बन गया है तो कहीं भूकंप से तबाही का मंजर देखने को मिलता है. लेकिन जब हम अपने घर में आते हैं तो सुकून मिलता है, अगर यह सुकून हमें हमारे घर में नहीं मिले तो कहां जाएं? इसलिए हमें अपने घर को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- World Environment Day 2021: क्या है विश्व पर्यावरण दिवस? जानें इस साल की थीम

यह भी पढ़ें- एकता कपूर सहित टीवी के कई सितारों ने किया पर्ल वी पुरी को सपोर्ट, जानें किसने क्या कहा?

यह भी पढ़ें- एक्टर पर्ल वी पुरी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिक से रेप का है आरोप

घर को रखें प्रदूषण से दूर

1. घर पर लगाएं RO की जगह UF या UA वॉटर प्यूरिफायर. RO पानी से जरूरी मिनरल हटाता है और एक तिहाई पानी बर्बाद करता है.

2. प्लास्टिक की बोतलों या कंटेनरों में बिकने वाले प्रॉडक्ट्स नहीं खरीदें. इनकी जगह ग्लास या मेटल के कंटेनर का इस्तेमाल करें.

3. किचन के सामान के साथ बार-बार पेपर नैपकिन नहीं खरीदें, इसके बदले कपड़े का इस्तेमाल करें.

4. घर में सोलर वॉटर हीटर इंस्टॉल करवाएं. बर्तन धोने के लिए इसी गर्म पानी का प्रयोग करना चाहिए.

5. अगर आपको कोई सामान कुछ समय के लिए चाहिए तो उसे खरीदने के बजाए दोस्तों से मांग लें, जैसे किताब, मूवी के पैसे या कपड़े एक बार तो आपने भी दोस्तों से मांगा होगा बिल्कुल वैसे ही.

6. घर के सामान और सब्जियों को बल्क में खरीदें जिससे बार-बार पैकेजिंग नहीं करनी पड़े.

7. अपनी गाड़ी में कपड़े या थैला हमेशा रखें जिससे प्लास्टिक की पॉलिथिन का इस्तेमाल कम होगा.

यह भी पढ़ें- Twitter ने उपराष्ट्रपति के अकाउंट से blue Tick रिस्टोर किया, जानें क्या है पूरा मामला?

यह भी पढ़ें- मुकेश खन्ना ला रहे हैं अपना कॉमेडी शो ‘The Mukesh Khanna Show’

यह भी पढ़ें- Video: शाहरुख खान के हमशक्ल को देखकर हर कोई खा रहा धोखा, आपने देखा क्या?