How to Avoid Plastic Pollution: 5 जून के दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत करना है. हर इंसान पर्यावरण की रक्षा करते हुए एक पौधा लगाते हैं और उसे ना काटने का संकल्प लेते हैं तो पर्यावरण यूहीं बच सकता है. पर्यावरण को प्रदूषत सबसे ज्यादा प्लास्टिक करता है लेकिन इसका उपयोग भी हर दिन बढ़ता जा रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस पर हर साल एक थीम रखी जाती है औ इस साल की थीम Beat Plastic Pollution है. ऐसे में सवाल ये है कि प्लास्टिक पॉल्यूशन को दूर कैसे किया जा सकता है तो यहां आपको 10 ऐसे सुझाव बताएंगे जो पर्यावरण को प्लास्टिक पॉल्यूशन से दूर करने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: World Environment Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस? जानें इस साल की थीम और महत्व

प्लास्टिक पॉल्यूशन दूर कैसे करें? (Avoid Plastic Pollution)

प्लास्टिक बैग्स से पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है. पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए इंसान को कई जरूरी कदम उठाने चाहिए. सतर्कता और जागरुकता ये दो चीजें हैं जो प्लास्टिक पॉल्यूशन को रोक सकते हैं. तो चलिए आपको 10 ऐसे सुझाव देते हैं.

1.प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल बार-बार करें. काफी यूज होने के बाद उसे फेंके नहीं बल्कि जलाकर खत्म कर दें. हो सके तो मार्केट जाते समय कागज या कपड़े का बैग यूज करें.

2.प्लास्टिक से बने ग्लास, बर्तन या अन्य दूसरी चीजों का इस्तेमाल करने के बाद उसे नष्ट करना जरूरी है. उसे इकट्ठा करके जलाना बेस्ट ऑप्शन होता है. इससे आप पॉल्यूशन को एक बार में खत्म कर सकते हैं.

3.मिट्टी के पारंपरिक बर्तनों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें. प्लास्टिक की चीजों से धीरे-धीरे दूरी बनाएं.

4.प्लास्टिक का सामान कम करने की कोशिश करें. धीरे-धीरे प्लास्टिक से बने सामान की जगह दूसरी चीजों को इस्तेमाल में लाएं.

5.प्लास्टिक की पीईटीई (PETE) और एचडीपीई (HDPE) प्रकार के सामानों को चुनना बेहतर होगा. ये ऐसे प्लास्टिक होते हैं जो आसानी से रिसाइकल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: World Environment Day Essay in Hindi: विश्व पर्यावरण दिवस 2023 पर निबंध

6.प्लास्टिक बैग या पोलिएस्ट्रीन फोन को कम से कम इस्तेमाल करना सीखें. इनका रिसायकल रेट बहुत हो जाता है.

7.आप कम से कम प्लास्टिक को फेंकने के बारे में सोचें. हो सके तो उसे रिसाइकल करें या नष्ट कर दें.

8.अपने आस-पास प्लास्टिक के कम इस्तेमाल को लेकर चर्चा करें. लोगों को इसके बारे में जागरुक करना आपका प्रथम कर्तव्य है.

9.भारत में कई ऐसे सेंटर बने हैं जहां प्लास्टिक को रिसाइकल करते हैं. अपने कचरे को वहां पहुंचाने की व्यवस्था आप स्वयं करें.

10.प्लास्टि को जलाना भी पर्यावरण को हानि पहुंचाता है तो जितना हो सके इसका कम उपयोग ही करें. प्लास्टिक को खुद नष्ट करने से बेहत विकल्प है कि आप प्लास्टिक रिसाइकल सेंटर पर उस कचरे को पहुंचाएं.

यह भी पढ़ें: World Environment Day 2023 Wishes: विश्व पर्यावरण की सभी को भेजें शुभकामनाएं, बताएं इस दिन का महत्व