World Environment Day Speech in Hindi: विश्व पर्यावरण दिवस का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. इस दिन हम पर्यावरण के मुद्दों पर ज्ञान प्राप्त करते हैं और अपने बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं. हमें जीवन भर अपने पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए. यह तभी संभव है जब हम अपनी आंखें खुली रखें और अपने भीतर और आसपास कुछ सकारात्मक बदलाव लाएं. हमें अपने बच्चों को भी इस समस्या से अवगत कराना चाहिए ताकि वे भी पर्यावरण संरक्षण के अभियान के प्रति जागरूक हो सकें और भविष्य में इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा सकें. आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम आपके लिए भाषण की कुछ पंक्तियां लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने भाषण में शामिल कर इसे और आकर्षक बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Train Accident: भारत में हुए बड़े ट्रेन हादसों की लिस्ट, किस हादसे में हुई थी सबसे ज्यादा मौत

World Environment Day Speech in Hindi

विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के पीछे हमारा उद्देश्य यह है कि हम पृथ्वी पर प्राकृतिक पर्यावरण की हर संभव तरीके से रक्षा करें ताकि पृथ्वी पर स्वस्थ जीवन की संभावना हमेशा बनी रहे.

वर्ष 1972 में घोषित किए जाने के बाद, इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1973 से हर साल 5 जून को पर्यावरण क्षरण की स्थिति के बारे में जानकारी देने और लोगों को स्वच्छ पर्यावरण के महत्व को समझाने और इसके बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाने लगा.

लोगों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूक करने और पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य से प्रभावी योजनाओं को लागू करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान इस महोत्सव की शुरुआत की गई थी.

हर साल इस उत्सव के दौरान पर्यावरण को बचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रदान की गई थीम के अनुसार कुछ नई और प्रभावी योजनाओं को लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है.

यह भी पढ़ें: 2 June Ki Roti: मिल गई 2 जून की रोटी! जानें क्या इसका मतलब

यह दिन दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में मनाया जाता है क्योंकि कोई भी देश अकेले पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता है.

इस आयोजन का उद्देश्य दुनिया भर के विभिन्न देशों के लाखों लोगों, राजनीतिक और स्वास्थ्य संगठनों का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षित करना और इस समस्या से निपटने के लिए नई योजनाएं बनाना और योजनाओं को लागू करना है.