World Cancer Day 2023 Images, Messages and Quotes in Hindi: कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारियों में से एक हैं जो हर साल कई करोड़ लोगों की जान ले लेता है. इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है. इस दिवस को हर वर्ष एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है जिससे प्रति वर्ष मृत्यु अनुपात को कम किया जा सके. इस दिवस को मनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि मौजूदा समय में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक (cancer awareness) किया जा सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व कैंसर दिवस को मनाने का उद्देश्य कैंसर की बीमारी से पीड़ित लोगों को एक आरामदायक और खुशहाल जीवन देना है.

हम आपके लिए लेकर आये है. विश्व कैंसर दिवस के कुछ प्रेरणादायक कोट्स और संदेश जिनको आप अपने दोस्तों, प्रियजनों को भेज सकते हैं और उनको पढ़ने से प्ररेणा मिलेगी.

विश्व कैंसर दिवस इमेज, संदेश और कोट्स (World Cancer Day 2023 Images, Messages and Quotes in Hindi)

1. सिगरेट का धुंआ तुझे राख कर रहा है
छोड़ इसे क्यों जिंदगी को खाक बना रहा है.

2. कैंसर को हराना है उसे हारना नहीं
सभी को समझाना है घबराना नहीं

3. मौत का दूसरा नाम कैंसर हैं
इसे नज़र-अंदाज़ ना करे.

4. यह बीमारी नहीं महामारी है,
कैंसर दुनिया पर भारी है

World Cancer Day
विश्व कैंसर दिवस कोट्स. (फोटो साभार: Freepik)

5. कैंसर की वजह से कमजोर हूं
कम खाता पीता हूं,
पर सुन ऐ जिन्दगी
एक पल में मैं सदियां जीता हूं

6. बीमारी नहीं महामारी है
कैंसर दुनिया पर भारी है.

7. गुटखा, पान, तम्बाकू करते नुकसान, इनके सेवन से जाती है जान
तम्बाकू से नाता तोड़ो, स्वस्थ्य जीवन से नाता जोड़ो

विश्व कैंसर दिवस क्यों मनाया जाता है? (Why is World Cancer Day celebrated?)

विश्व कैंसर दिवस को मनाने का उद्देश्य कैंसर की बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या को कम करना और इसकी वजह से होने वाली मृत्यु दर को कम करना है. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कई सरकारों और संस्थाओं के माध्यम से इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. तो लोगों पर इसका असर पड़ता है और आम जनता में कैंसर के खतरों और रोकथाम के बारे में जागरूकता आती है.