पेट्रोल का दाम हर दिन बढ़ता-घटता है और इसकी चर्चा हर ओर रहती है. ऐसे में कार का कम माइलेज लोगों को परेशान कर सकता है. अगर आपके साथ भी यही परेशानी है तो कुछ ऐसे टिप्स फॉलो करने चाहिए जिससे आपकी कार बूंद-बूंद पेट्रोल या डीजल का दाम वसूर कर सके. यहां हम आपको ऐसे ही 5 जरूरी टिप्स बताएंगे जिससे आपको पेट्रोल की हर बूंद की कीमत चुक जाएगी और साथ ही कार का माइलेज भी बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें: बच्चों को बाइक पर बैठाकर सवारी करने से पहले जान लें नया नियम, वरना भरना होगा भारी चालान

कैसे बढ़ाएं कार का माइलेज?

1. कार की खिड़कियां बंद रखें: अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर निकल रहे हैं तो कार की खिड़कियां खोलकर हवा लेना हर कोई चाहता है. मगर कार का माइलेज अच्छा रखने के लिए उसके एयरोडानामिक्स का अहम रोल माना जाता है. ऐसे में जब खिड़की खुलती है तो उसका एयरोडानामिक्स इफेक्ट होता है और जब हाई-स्पीड पर ऐसा करते हैं तो कार के माइलेज पर उल्टा असर हो जाता है.

2. ना रखें फालतू सामान: बहुत से लोग टशन मारने के लिए अपनी कार में एक्स्ट्रा मोडिफिकेशन करा लेते हैं और कई सारी एसेसरीज जोड़ लेते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि आप जितनी हल्की कार रखते हैं उतना ज्यादा माइलेज उस कार का होता है. इसलिए कोशिश करें कि कार में फालतू सामान बिल्कुल ना रखें और बूट स्टोरेज साफ रखें.

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani के गैरेज में शामिल हुई नई कार, टूटा भारत की सबसे मंहगी गाड़ी का रिकॉर्ड

3. टायर में प्रेशर सही रखें: कार अच्छा माइलेज दे, इसके लिए आपको अपनी कार के टायर्स में प्रेशर एक दम सही रखना चाहिए. इससे आपके महीने के पेट्रोल या डीजल बिल में बड़ा अंतर आप देख सकेंगे. जब टायर में प्रेशर कम होता है तो सड़क पर उसका घर्षण बढ़ जाता है और जिसका असर ईधन खपत के रूप में ज्यादा रहता है.

4. सिग्नल पर इंजन बंद करें: जब भी सिग्नल पर लोग पहुंचते हैं तो कार खुली रखते हैं मगर ऐसा करना माइलेज को कम कर देता है. इस बारे में सरकार कई सालों से लोगों को समझा रही है और ये बात बिल्कुल सही है. रेड लाइट आते ही गाड़ी को बंद कर देना चाहिए क्योंकि 1 मिनट तक ये चलती है तो आपका पेट्रोल जलता है और गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है.

5. कार को साफ रखें: साफ-सुथरी कार सभी को अच्छी लगती है लेकिन शायद ही आप जानते हों कि कार की सफाई उसके माइलेज को बढ़ाने में मदद करती है. साफ कार एक्सटीरियर उसके एयरोडायनामिक्स पर असर छोड़ता है और उसके रिजल्ट भी बढ़िया रहते हैं. इतना ही नहीं सही समय पर उसकी सर्विसिंग आपकी कार की लाइफ बढ़ा देती है.

यह भी पढ़ें:Electric Bike या Scooter खरीदने का है प्लान? तो इन 5 जरूरी बातों का रखें ध्यान