अगर आप भी बाइक चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि बाइक चलाते वक्त हम अक्सर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनके बारे में हमें पता नहीं होता. बाइक राइडिंग जितनी रोमांचक होती है, उतनी ही रिस्की भी होती है. खासतौर पर तब, जब आप किसी बच्चे के साथ बाइक राइड पर जा रहे हों, बच्चों की खास देख-रेख के लिए आपको कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.

सड़क परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को मोटरसाइकिल पर 4 साल से कम उम्र के बच्चों को ले जाने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा. ऐसा करने से वह सुरक्षित रहेंगे. अगर आप नियमों को पालन नहीं करते हैं, तो सरकार द्वारा चालान भी काटा जा सकता है.स्पीड में जाते वक्त इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर बाइक गिरने या बैलेंस बिगड़ने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए एक स्पीड भी निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें: IRCTC: यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने शुरू की नई पेमेंट सर्विस, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

सड़क परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को मोटरसाइकिल पर 4 साल से कम उम्र के बच्चों को ले जाने के संबंध में नए नियमों को अधिसूचित किया, जिसके तहत बच्चों के लिए सुरक्षा हेलमेट और सुरक्षा बेल्ट (हार्नेस) का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा. एक अधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए नियमों के मुताबिक, चार साल तक के बच्चे को पीछे की सीट पर ले जाने के लिए मोटरसाइकिल की गति 40 किमी प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए. यह नियम केंद्रीय मोटर वाहन नियम 2022 के प्रकाशन की तारीख से एक साल के बाद लागू होंगे.

यह भी पढ़ें: UP Election: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले-अखिलेश यादव अपने गुंडों पर लगाम लगाओ…

मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि चार साल से कम उम्र के बच्चों की सुरक्षा के लिए बेल्ट या हार्नेस का इस्तेमाल उन्हें मोटरसाइकिल के चालक के साथ ‘जोड़ने’ के लिए किया जाएगा.

इसके अलावा, मंत्रालय का कहना है कि खतरनाक जोखिमपूर्ण सामान की ढुलाई करने वाली प्रत्येक गाड़ी को वाहन निगरानी प्रणाली उपकरण से लैस किया जाएगा. इस बात पर हितधारकों से उनका अपना-अपना सुझाव मांगा गया है.

यह भी पढ़ें: अगर आपको डीलर कम दें रहा है राशन तो इन नंबरों पर करें कंप्लेंट, यहां देखे सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर