Vat Savitri Vrat 2022: हिंदू धर्म में वट सावित्रि (Vat Savitri) का व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन रखा जाता है.इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखमय जीवन के लिए व्रत रखती हैं और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करती हैं. मान्यता है कि वट सावित्रि का व्रत करने से पति की लंबी आयु होती है और जीवन में सुख-शांति आती है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2022: कब है सोमवती अमावस्या? जानें इस दिन के शुभ योग

कब है वट सावित्रि का व्रत?

इस साल वट सावित्री का व्रत 30 मई, 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन वट सावित्री का व्रत सोमवार के दिन पड़ रहा हैं. साथ ही, इस दिन सोमवती अमावस्या भी पड़ रही है. ये इस साल की आखिरी सोमवती अमावस्या है. अगर इस दिन आप शुभ मुहूर्त में पूजा करते हैं, तो अच्छा फल मिलता है.

वट सावित्रि व्रत तिथि

जी न्यूज के लेख के अनुसार, इस दिन अखंड सौभाग्य, संतान प्राप्ति और पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं वट सावित्री का व्रत रखती हैं. अमावस्या तिथि 29 मई, 2022 दोपहर 02:54 बजे से शुरू होकर 30 मई, 2022 को शाम 04:59 बजे तक होगी.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इस दिशा में भूलकर भी नहीं बनवाएं किचन या टॉयलेट? जानें नुकसान

इस दिन ढैय्या औक ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव और शनि की साढ़ेसाती को दूर करने के लिए वट सावित्री का व्रत रख कर विशेष पूजा करते हैं.

इसी के साथ शादीशुदा महिलाएं सौभाग्यवती होने के लिए वट सावित्री का व्रत करती है और उन्हें इस दिन किया हुआ दान का कई गुना फल प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: मन चाहा वर पाने के लिए करें ये व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

व्रत की पूजा विधि

वट सावित्री व्रत करने के से पहले महिलाएं सबसे पहले स्नान करें और इसके बाद वट वृक्ष के नीचे सावित्री- सत्यवान की मूति रखें. वट वृक्ष पर जल चढ़ाएं. इसके बाद कच्चे सूत को वट वृक्ष पर बांधते हुए वृक्ष की सात बार परिक्रमा दें और महिलाएं सावित्री- सत्यवान की प्रतिमा के आगे भीगे चने, रोली-चावल, फूल-फल और फल अर्पित करें. इसके बाद सावित्री- सत्यवान की कहानी सुने.

वट सावित्री व्रत के कुछ खास नियम

जो महिलाएं वट सावित्री व्रत को करती है. वह भूलकर भी सफेद काले और नीले रंग के वस्त्र धारण न करें. इसी के साथ इन्हीं रंग की चूड़ी भी ना पहने. ऐसा कहा जाता है कि जो महिलाएं प्रथम बार इस व्रत को रख रहीं है. वो इसकी शुरूआती व्रत अपने मायके में रखें और पूजा की सारी सामग्री भी पीहर की ही प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें: भगवान राम की बहन भी थीं, देश के इस मंदिर में होती है ‘देवी शांता’ की पूजा

जानें क्या है वट सावित्रि का महत्व

इस दिन विधि-विधान के साथ बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है. मान्यता है कि बरगद के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं वृक्ष की 7 बार परिक्रमा करती हैं और उस पर कच्चा सूत का धागा लपेटती हैं. ऐसा करने से भगवान विष्णु जी की कृपा होती है और मान्यता है कि पति की उम्र भी लंबी होती है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2022: गंगा दशहरा पर करें ये 5 उपाय, पापों से मिलेगी मुक्ति