भरतीय संस्कृति में पूजा का एक अलग ही महत्व है और लोग पूजा करते समय कई सावधानियों को बरतते हैं. अधिकतर सभी लोगों के घर में मंदिर होता है और मंदिर के बिना घर अधूरा माना जाता है. मंदिर केवल भगवान की पूजा-अर्चना का ही स्थान नहीं होता बल्कि वहां पर ध्यान-योग कर प्रभु से सीधा संपर्क जोड़ने की कोशिश की जाती है. चलिए जानते हैं कि मंदिर में कौन सी 3 चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा को गलती से भी न रखें गंदा, जान पर बन आएगी

खंडित मूर्तियां न रखें

सनातन धर्म शास्त्रों के मुताबिक घर के मंदिर (Home Puja Temple) में भूलकर भी खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करना प्रभु का अपमान माना जाता है. मंदिर में खंडित मूर्ति रहने से घर में अनिष्ट होने की आशंका हो जाती है. अगर आपके घर के मंदिर में कोई खंडित मूर्ति रखी है तो आज ही उसे किसी नहर, नदी या तालाब में विसर्जित कर दें.

यह भी पढ़ें: घर में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, वरना आपको बना सकती हैं कंगाल

मंदिर में ज्यादा मूर्तियां न रखें

घर के मंदिर (Home Puja Temple) में किसी भी देवी-देवता की एक से अधिक मूर्ति या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से मंदिर में रखी वे प्रतिमाएं आपस में लड़ने लगती हैं, जिससे घर का वातावरण कटु हो जाता है और बीमारी लोगों को घेरने लगती है.

यह भी पढ़ें: सावन के महीने में घर में ले आएं ये एक पौधा, मिलेगी सुख-शांति

भगवान की रौद्र रूप वाली प्रतिमा न रखें

यदि आपके घर के मंदिर में भगवान की रौद्र रूप वाली प्रतिमा स्थापित होती है, तो उससे घर में क्रोध का माहौल बना रहता है. कभी भी देवी-देवता की क्रोध या रौद्र रूप वाली मूर्ति नहीं रखी जाती. ऐसा करने का अर्थ होता है कि देवी-देवता उस घर पर अपना क्रोध जता रहे हों. इसके बजाय देवी-देवताओं की हमेशा शांत और आशीर्वाद प्रदान करने वाली मूर्ति रखी जाती है.

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.