सावन का महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है. भगवान शिव को समर्पित सावन महीने को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है. भगवान शिव को बेल, धतूरा, पंचामृत आदि अर्पित किया जाता है. उन्‍हें बेल फल और बेल पत्र बेहद प्रिय है. यूं कह सकते हैं बेल पत्र के बिना शिवजी की पूजा अधूरी है.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी रखते हैं रसोई में मंदिर, तो जान लें ये वास्तु टिप्स

दोष दूर होते हैं

वास्‍तु शास्‍त्र में बेल के पेड़ और पौधे को इतना शुभ बताया गया है कि इस एक पौधे का घर में होना घर के सारे वास्‍तु दोष खत्‍म कर देता है. शिव पुराण के अनुसार जिस जगह पर बेलपत्र का पौधा लगा होता है वह जगह काशी तीर्थ के समान पवित्र और पूजनीय हो जाती है. वहीं बेल का पौधा सुख-समृद्धि समेत कई अन्‍य फायदे भी देता है.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में लगाएं राधा-कृष्ण की तस्वीर, वैवाहिक जीवन में आएगी मधुरता

गरीबी दूर करता है बेल पत्र

जिस घर में बेल पत्र का पेड़ या पौधा होता है उस घर पर हमेशा भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा रहती है. ऐसे घर में कभी संकट नहीं आता और हमेशा खुशहाली रहती है. बेल का पौधा जिस घर में हो वहां हमेशा मां लक्ष्‍मी का वास होता है. उस घर में कभी पैसों की तंगी नहीं होती, बल्कि बेल का पौधा लगाते ही घर के लोगों की आर्थिक स्थिति में तेजी से बदलाव आता है. घर में धन-धान्‍य के भंडार हमेशा भरे रहते हैं.

यह भी पढ़ें: कामधेनु गाय की मूर्ति को इस दिशा में लगाएं, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

पुण्य मिलता है

घर में बेलपत्र का पौधा लगाने से व्यक्ति के बुरे कर्मों का असर नष्‍ट होता है. उसे पुण्‍य मिलता है, उसका जीवन सुखी होता है. बेल के पौधे में कई देवी-देवताओं का वास माना गया है. यह पेड़ बहुत सकारात्‍मकता लाता है और घर के लोगों को तेजस्वी और ऊर्जावान बनाता है.

यह भी पढ़ें: पानी में इन चीजों कोे मिलाकर करें स्नान, सारे ग्रह दोषों से मिल जाएगी निजात

बुरी नजर से बचते हैं

जिस घर में बेल का पौधा हो उस पर टोने-टोटके या बुरी नजर का असर नहीं होता है. साथ ही कुंडली के चंद्र दोष खत्‍म होते हैं. धन की आवक बढ़ाने के लिए बेल के पत्‍ते को धन स्‍थान पर रखने से बहुत जल्‍दी लाभ होता है.