पौधे लगाने से घर में न सिर्फ ताजगी रहती है, बल्कि वास्तु दोष (Vastu Dosh) भी खत्म होता है. ऐसा माना जाता है कि घर में हरियाली होने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खत्म हो जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ पौधों को घर में लगाने से सुख-शांति बनी रहती है और व्यक्ति के ग्रह मजबूत होते हैं. अगर आपके घर में आर्थिक स्थिति कमजोर है, तो हल्दी का पौधा लगाना काफी कारगर हो सकता है. चलिए जानते हैं वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार इसे किस दिशा में लगाना सही होगा.

घर में आती है सकारात्मक ऊर्जा

ज्योतिषी के अनुसार, घर में हल्दी का पौधा लगाने से नकारात्म ऊर्जा नष्ट हो जाती है और पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि नेगेटिविटी होने के कारण घर के सदस्य बीमार रहते हैं, इसलिए हल्दी का पौधा लगाना कारगर साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: जानें गणपति बप्पा की स्तुति में मोरया का अर्थ क्या है

नहीं होगी धन की कमी

हल्दी पीले रंग की होती है और इसका सीधा संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है. ज्योतिषी की मानें, तो बृहस्पति ग्रह कमजोर होने पर हल्दी के पौधे की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में धन की कमी कभी महसूस नहीं होती है. इसके अलावा, अगर आप हल्दी की माला से मंत्र जाप करते हैं, तो इसके शुभ फल मिलते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक हल्दी की पूजा करने से लंबे समय से चली आ रही मनोकामना पूरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: पूरे विश्व में एक मात्र इस जगह है श्रीकृष्ण के परम मित्र ‘सुदामा’ का मंदिर

किस दिशा में लगाएं हल्दी का पौधा?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हल्दी के पौधे को पश्चिम-उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच हमेशा प्यार और सम्मान बना रहता है. अगर आप वास्तु दोष का निवारण चाहते हैं, तो हल्दी के पौधे को आग्नेय कोण में लगा सकते हैं. इसके अलावा, धन-संपत्ति के लिए आप उत्तर या पूर्व दिशा में भी पौधा लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फल खाने का सही समय जानते हैं? अगर नहीं, तो जान लें बहुत फायदे में रहेंगे