पैसा इंसान की पहली जरूरत होती है क्योंकि इसके बिना एक पल भी कहीं नहीं जाना चाहिए. वास्तु शास्त्र में कई तरह के ऐसे टिप्स बताए गए हैं जिसके इस्तेमाल से आप घर में रखे पैसों में स्थिरता आती है. हर घर में एक सेफ यानी तिजोरी होती है जहां लोग ज्यादा या थोड़ा पैसा रखते हैं और अगर आप उस जगह पर कुछ खास चीजों को रखें तो वहां पैसा हमेशा बना रहता है और धन की कमी भी घर में नहीं होती है. अगर आप वास्तु शास्त्र को मानते हैं तो आपको ये टिप्स जरूर अपनाने चाहिए.

यह भी पढ़ें: गुड़हल के ये चमत्कारी उपाय जान लें, इनसे दूर हो जाती है बड़ी परेशानियां

घर की तिजोर में हमेशा रखें ये चीजें

1. कुबेर यंत्र: घर की तिजोरी या पर्स में आपको कुबेर यंत्र जरूर रखना चाहती है. इससे आपके घर में धन की कमी नहीं होती है. इसका ख्याल आपको रखना चाहिए कि ये आपके तिजोरी में हमेशा रहे.

2. कमल का फूल: तिजोरी में हर दिन ताजा फूल रखें क्योंकि ये मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है.धन का आगमन शुरू होने लगता है बस आपकी जो मेहनत है वो रंग लाने लगती है. जब ये फूल सूख जाए इसे बदल दें.

3. हल्दी की गांठ: आपको तिजोरी में एक हल्दी की गांठ जरूर रखनी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहती है. इसे भी सूखने से पहले बदल लिया करे.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर खरीदते समय अगर नहीं रखा इन बातों का ध्यान, तो सब डूब जाएगा

4. भोजपत्र: लाल चंदन को पानी में घोलकर मोर पंख से अखंडित भोजपत्र पर श्री लिखें और तिजोरी में रख दें, इससे आपको कई लाभ मिलेंगे.

5. लाल कपड़ा: मां लक्ष्मी की कृपा अगर आपको पानी है तो तिजोरी में एक लाल रंग का कपड़ा रख दें. हो सके तो इस कपड़े को बांधकर रखें इससे घर की आमदनी बढ़ने लगती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: गंगाजल के इन 5 अचूक उपायों से दूर हो जाएंगी जीवन की सभी परेशानियां