हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र  (Vaastu Shaastra) का बहुत महत्व बताया गया है. मान्यता ऐसी है कि जब इंसान को तरक्की और सफलता पाना होता है. तो उसे वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना चाहिए. अगर आप वास्तु के नियम का पालन करते है. तो आपके जीवन में आ रही परेशानियां खत्म हो सकती है.

यह भी पढ़ें: नहाने के बाद भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हो जाएंगे कंगाल

अमर उजाला के लेख के अनुसार, सुखी जीवन जीने के लिए वास्तु में घर (House) की दिशा और किस चीज को कहां रखा जाना चाहिए. इसके लिए आसान नियम बनाए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ नियमों का पालन कर आप बहुत सी समस्याओं से बचाव कर सकते है. वास्तु नियम के पालन करने से घर और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यदि आप भी नया घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो वास्तु शास्त्र के इन नियम का जरूर पालन करें. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: घर के मुुख्य द्वार पर बनाएं बस ये एक चीज, लक्ष्मी वास के साथ होगी धन वर्षा

वास्तु विज्ञान के अनुसार, घर के आकार पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. घर हमेशा आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए. यदि आप भी आप जमीन भी ले रहे हैं. तो वो भी वर्ग या आयत के आकार में होनी चाहिए. मान्यता है कि ये घर के लिए बहुत शुभ माना जाता है.

अगर आप फ्लैट या घर खरीद रहे है. तो वास्तु विज्ञान के अनुसार पहले ये सही तरीके से देखे ले. कि मुख्य द्वार की दिशा क्या है.

यह भी पढ़ें: एक मुखी रुद्राक्ष बदल देगा आपका जीवन, मिलेगा कर्ज से छुटकारा, होगी धनवर्षा

करियर और धन में सफलता पाने के लिए के लिए दक्षिणी आग्नेय, पश्चिमी वायव्य, पूर्वी ईशान और उत्तरी ईशान में बना घर का मुख्य द्वार शुभ माना गया है. दक्षिण-पश्चिम दिशा द्वार वाला घर उधार, गरीबी और रिश्तों में परेशानी उत्पन करता है. मुख्य द्वार का दरवाजा अंदर की तरफ खुले तो शुभ माना जाता है.

घर में बने कमरों पर भी आपकी सुख-समृद्धि टिकी होती है. मान्यता ऐसी है कि खुशहाली और सही स्वास्थ्य के लिए बेडरूम घर के पश्चिम, पूर्व या दक्षिण में होने चाहिए. अगर बेडरूम दक्षिण-पूर्व के बीच में है. तो आप इस कमरे में अपने जीवनसाथी के साथ नोकझोक करते रहेंगे. मकान के मुखिया दंपत्ति के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में बना हुआ कमरा सही माना गया है.

यह भी पढ़ें: गर्म तवे पर भूलकर भी न डालें पानी, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

घर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके घर में सूर्य उदय की रोशनी का आगमन हो. क्योंकि वास्तु शास्त्र में सूर्य उदय की रोशनी को शुभ माना गया है. इस बात का भी ध्यान रखें कि सूर्यास्त की रोशनी आपके घर के मुख्य द्वार से प्रवेश नहीं करें.

वास्तु के अनुसार घर ऐसे स्थान पर भी न खरीदे जहां सड़क समाप्त हो रही है या फिर टी पॉइंट हो, ऐसे घर में समस्यां बनी रहती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सड़क पर मिले पैसों को उठाना शुभ या अशुभ? जानें इससे जुड़ी सभी बातें